पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सिंधी समाज ने आज दिल्ली में उग्र प्रदर्शन किया. पाकिस्तान उच्चायोग का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस और सीआरपीएफ ने जंतर मंतर पर ही रोक दिया.
इसके बाद सिंधी समाज से सांसद शंकर लालवानी और उनके समर्थकों ने जंतर मंतर पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन मार्च निकाला. प्रदर्शनकारी नम्रता की हत्या, सिंध प्रांत में मंदिरों को तोड़े जाने, जबरन धर्मांतरण और हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
इंदौर से भाजपा के सांसद शंकर लालवानी ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान उच्चायोग जाकर न्याय की मांग करते हुए एक याचिका देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया है.
शंकर लालवानी ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक खासकर हिंदू समाज के अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार अन्याय हो रहा है और नेहरू-लियाकत समझौते के बावजूद पाकिस्तान उसका आदर नहीं कर रहा है, जिसके खिलाफ पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है और उसी का इजहार करने हम जंतर मंतर पर आए हैं कि अगर पाकिस्तान ने अपनी हरकतें नहीं रोकी तो जल्द ही उसे कड़ा विरोध झेलना होगा.
नेहरू-लियाकत समझौते के मुताबिक पाकिस्तान और हिंदुस्तान ने तय किया था कि दोनों देशों में रहने वाले अल्पसंख्यकों की हिफाजत की जाएगी. शंकर लालवानी का कहना है कि हिंदुस्तान में मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज तो सुरक्षित हैं, लेकिन पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पाकिस्तान सुनिश्चित नहीं कर रहा है.