scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेपः बलात्कारियों के वकील का आरोप, राजनीतिक दबाव में जज ने लिया फैसला

दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों को दोषी करार दिए जाने के बाद बचाव पक्ष के वकील ने अजीबोगरीब आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है. दोषियों के वकील ने इसे राजनीतिक दबाव में सत्ता पक्ष की ओर से थोपा गया फैसला बताया.

Advertisement
X
वकील एपी सिंह
वकील एपी सिंह

दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों को दोषी करार दिए जाने के बाद बचाव पक्ष के वकील ने अजीबोगरीब आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है. दोषी करार दिए गए अक्षय ठाकुर के वकील ने इसे राजनीतिक दबाव में सत्ता पक्ष की ओर से थोपा गया फैसला बताया. उन्होंने कहा कि वह हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती देंगे और आरोपियों को निर्दोष साबित करके दिखाएंगे.

वोटों की राजनीति का लगाया आरोप
अक्षय के वकील एपी सिंह ने दलील दी कि पीड़िता के पहले बयान के मुताबिक उसके साथ सिर्फ राम सिंह और नाबालिग आरोपी ने रेप किया. लड़की के शरीर में रॉड भी इन्हीं दोनों ने डाली थी. वकील ने आरोप लगाते हुए कहा कि पवन गुप्ता, विनय शर्मा, मुकेश कुमार और अक्षय ठाकुर के पास धनबल और जनबल नहीं था. इसलिए उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया. एपी सिंह ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वोटों की राजनीति के लिए यह आदेश दिया गया है. आपको बता दें कि साकेत अदालत ने चारों आरोपियों को सभी धाराओं में दोषी करार दिया है. उन्हें बुधवार को सजा सुनाई जाएगी.

घटनास्थल पर नहीं थे आरोपी!
वकील एपी सिंह ने दावा किया कि घटना के समय विनय शर्मा पार्क में था. इसका सबूत और वीडियो फुटेज अदालत में पेश किया गया था. उसका फोन भी जमा है. उन्होंने कहा, 'अक्षय कुमार सिंह भी घटना के समय दिल्ली में नहीं था. उसकी सीसीटीवी फुटेज नई दिल्ली स्टेशन की है. वह महाबोधि एक्सप्रेस से 15 दिसंबर को रवाना हो गया था. गांव के लोगों ने कहा कि वह वहां पर था.'

वकील एपी सिंह ने इसे निष्पक्ष ट्रायल नहीं माना है. उन्होंने कहा, 'फैसले को हाईकोर्ट में चेलैंज करूंगा और साबित करके दिखाउंगा कि आरोपी निर्दोष हैं.'

Advertisement
Advertisement