scorecardresearch
 

एफडीआई पर बोले दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल, बढ़ेगी बेरोजगारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मल्‍टी ब्रांड रिटेल सेक्‍टर में एफडीआई की मंजूरी को पलटने के फैसले को उचित ठहराते हुए कहा कि यदि इसे लागू किया जाता है, तो छोटे दुकानदारों का कारोबार ठप्प हो जाएगा और इससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ेगी.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मल्‍टी ब्रांड रिटेल सेक्‍टर में एफडीआई की मंजूरी को पलटने के फैसले को उचित ठहराते हुए कहा कि यदि इसे लागू किया जाता है, तो छोटे दुकानदारों का कारोबार ठप्प हो जाएगा और इससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ेगी.

केजरीवाल ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, 'यदि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को लागू किया गया, तो इससे छोटे दुकानदारों का कारोबार बंद हो जाएगा. मुझे एक ऐसे देश का नाम बताएं जहां रिटेल सेक्‍टर में एफडीआई से रोजगार बढ़ा है. काफी लोग मेरे पास रोजगार मांगने आते हैं. कारोबारी और उद्योगपति रोजगार देते हैं.'

कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्‍होंने देश को ऐसा बना दिया है जहां कुछ भी ठीक नहीं है.

गौरतलब है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने सोमवार को शीला दीक्षित सरकार द्वारा मल्‍टी ब्रांड रिटेल सेक्‍टर में एफडीआई की मंजूरी के फैसले को पलट दिया था. दिल्ली सरकार ने कहा था कि वॉलमार्ट और टेस्को जैसे ग्‍लोबल रिटेलरों को अपनी दुकानें खोलने की अनुमति देने से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ेगी. केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार ने दिल्ली में एफडीआई की मंजूरी का फैसला पलटा है लेकिन आम आदमी पार्टी वैसे कुल मिलाकर एफडीआई के खिलाफ नहीं है.

Advertisement
Advertisement