scorecardresearch
 

रक्षा मंत्रालय ने दिया जोर का झटका, MES में 9,300 से ज्यादा नौकरियां खत्म

रक्षा मंत्रालय में विशेषज्ञों की समिति (कमिटी ऑफ एक्सपर्ट्स) की सिफारिशों के बाद 9 हजार से ज्यादा रिक्त पदों को खत्म करने का फैसला लिया गया है, इस फैसले का मकसद सशस्त्र बलों की लड़ाकू क्षमता और रक्षा व्यय को संतुलित करने की है.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह ने 9 हजार पदों को खत्म करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया (फाइल-पीटीआई)
राजनाथ सिंह ने 9 हजार पदों को खत्म करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया (फाइल-पीटीआई)

  • 13 हजार रिक्त पदों में से 9,304 पद खत्म
  • खर्च कम करने को समिति ने दिए थे सुझाव
रक्षा मंत्रालय ने लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने और रक्षा खर्च में संतुलन लाने के उद्देश्य से मौजूदा 13,000 रिक्तियों में से 9,304 पदों को खत्म कर दिया है.

लेफ्टिनेंट जनरल शेखतकर की अगुवाई वाली विशेषज्ञों की समिति (कमिटी ऑफ एक्सपर्ट्स) की सिफारिशों के बाद यह फैसला लिया गया है, जिसमें सशस्त्र बलों की लड़ाकू क्षमता और रक्षा व्यय को संतुलित करने को लेकर सिफारिश की गई थी.

इस फैसले का मकसद मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) को एक प्रभावी कार्यबल के साथ एक प्रभावी संगठन बनाना है, जो एक कुशल और कम लागत में प्रभावी तरीके से उभरते परिदृश्य में जटिल मुद्दों को संभालने में सक्षम हो.

इंजीनियर-इन-चीफ के प्रस्ताव को मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुनियादी और औद्योगिक कार्यबल में 9,300 से अधिक पदों के अनुकूलन के लिए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के इंजीनियर-इन-चीफ के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल की अंतिम विदाई, पत्नी बोलीं- बलिदान पर अफसोस नहीं

समिति द्वारा की गई सिफारिशों में से एक नागरिक कार्यबल को इस तरह से पुनर्गठित करना शामिल है जिसमें एमईएस का काम आंशिक रूप से विभागीय कर्मचारियों द्वारा किया जा सके और अन्य कार्यों को आउटसोर्स करा लिया जाए.

इसे भी पढ़ें--- BSF के दो जवानों की कोरोना से मौत, राजस्थान में 12 और संक्रमित

इसे भी पढ़ें--- छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पेपर मिल में गैस लीक, 7 मजदूर झुलसे

समिति की ओर से की गई सिफारिशों में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) में इंजीनियर-इन-चीफ के ई-इन-सी के प्रस्ताव और मूल और औद्योगिक कर्मचारियों की कुल 13,157 रिक्तियों में से एमईएस में 9,304 पदों को समाप्त करने के प्रस्ताव को रक्षा मंत्री द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement