निर्भया केस में नाबालिग दोषी की सुप्रीम कोर्ट से भी रिहाई पर मुहर लगने और उसकी रिहाई पर जारी विरोध के बीच राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल पर आज चर्चा होगी. संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने बताया कि उन्होंने बिल पर बहस के लिए सप्लीमेंट्री लिस्ट सर्कुलेट करा दी है.
क्या है इस बिल में
जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन) बिल, 2014 में कहा गया है कि रैप जैसे जघन्य अपराधों में 16 से 18 साल के किशोरों पर भी वयस्कों के कानून के तहत ही मुकदमा चलना चाहिए. सोमवार को यह मुद्दा शून्यकाल में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उठाया. इस पर बहस के लिए सभी सदस्य सहमत हो गए. उन्होंने कहा कि हमें इसके लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए .
आज निर्भया की मां केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मिलीं. मुलाकात के बाद बाद उन्होंने कहा कि हमे भरोसा दिलाया गया है कि जुवेनाइल जस्टिस विधेयक आज पारित हो जाएगा. नकवी ने कहा कि सभी दल इस विधेयक को पारित कराने पर सहमत हैं और उम्मीद है कि यह विधेयक आज पारित हो जाएगा.
जावड़ेकर बोले- हम सहमत, कांग्रेस सदन चलने दे
डीडीसीए के मुद्दे पर हंगामा करने वाली कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम इस बिल पर चर्चा के लिए सहमत हैं. बस कांग्रेस सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दे.
We are ready to pass the juvenile justice bill today itself,but Congress must let house function first-Prakash Javadekar,Union Minister
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015