एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दलित संगठनों ने सोमवार को देशभर में प्रदर्शन किया, धीरे-धीरे यह हिंसक होता चला गया. भारत बंद के आह्वान पर देश के अलग-अलग शहरों में दलित संगठन और उनके समर्थकों ने ट्रेन रोकीं और सड़कों पर जाम लगाया. उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में तोड़फोड़, जाम और आगजनी की घटनाएं सामने आई, लेकिन जान-माल का काफी नुकसान भी हुआ.
देशभर में भड़की हिंसा में एक बच्चे समेत 11 लोगों की जान चली गई. मध्यप्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में दिनभर स्थिति बेहद खराब रही और लोगों ने जमकर हंगामा किया. विरोध प्रदर्शन के कारण एमपी में 7, उत्तर प्रदेश में 2 और राजस्थान में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. बाडमेर में एक हिंसक झड़प में 25 लोग घायल हो गए.
दूसरी ओर, बिहार में भारत बंद के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में 3,619 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गाजियाबाद में हंगामे को देखते हुए सभी स्कूलों में मंगलवार (3 अप्रैल) को छुट्टी कर दी गई है.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एससी/एसटी एक्ट में कई बदलाव हुए थे. जिसके बाद केंद्र सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि अदालत में इस मामले पर मजबूती से पक्ष नहीं रखा गया. जिसके विरोध में आज दलित संगठनों की तरफ से भारत बंद बुलाया गया. हालांकि, सरकार ने अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है. लेकिन सुबह से पूरे देश से हिंसा की खबरें आ रही हैं.
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हिंसा की निंदा की है, लेकिन उन्होंने एससी-एसटी एक्ट का समर्थन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने हिंसा भड़काई है. साथ ही यह मांग भी की जिन्होंने हिंसा फैलाई उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए.
देश के कई शहरों में पुलिस थानों को भी निशाना बनाया गया है. साथ ही सरकारी वाहनों में आगजनी की गई. प्रदर्शनकारियों के बवाल के चलते कई रूट पर ट्रेनें चल नहीं पाईं. साथ ही कई हाईवे घंटों तक जाम रहे.
भारत बंद पर UPDATE-
उत्तर प्रदेश
-गाजियाबाद में डीएम रितु महेश्वरी ने हंगामे और प्रदर्शन को देखते हुए एतियातन जिले के समस्त सरकारी, परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है. हालांकि जिन स्कूलों में वार्षिक परीक्षा चल रही है सिर्फ वही स्कूल कल खुले रहेंगे.
-गाजियाबाद में पुलिस ने बताया कि कई थानों पर पथराव हुआ, भीड़ ने पुलिस की एक बाइक को आग लगा दी, एक पुलिस की क्रेन में तोड़फोड़ की जिससे ड्राइवर घायल हो गया. हिंसा पर 1,000 अज्ञात लोगों के खिलाफ और 100 के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की जा रही है. अब तक 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
- यूपी के डीआईजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत बंद के दौरान राज्य में अब तक 1 की मौत गई, जबकि 3 की हालत नाजुक बनी हुई है. यह मौत मुजफ्फरनगर में हुई. करीब 35 लोगों को मामूली चोटें आई है. सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अफवाह की जांच की जाएगी. अब तक 448 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है. राज्य के महज 10 फीसदी हिस्से में ही हिंसा भड़की है, जबकि 90 फीसदी क्षेत्र शांत रहे हैं.
-किडनी डायलिसिस के लिए मुजफ्फरनगर से मोदी नगर जा रही महिला के कार पर प्रदर्शनकारियों ने मेरठ में हमला किया. एनएच-58 पर पहुंचने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कार को जबरन रुकवाया और उसके रियर ग्लास और विंडोज तोड़ डाले. महिला किडनी के डायलिसिस के लिए जा रही थी. वहीं अन्य प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी हमला किया.
-दिल्ली-गाजियाबाद रोड पर एम्स के डॉक्टरों और नर्सों से भरे बस पर दलित प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, किसी को चोट नहीं लगी. बस में कुल 25 लोगों का स्टॉफ सवार था.
- इलाहाबाद में रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों दलितों ने ट्रैक जाम कर डाला. विरोध-प्रदर्शन करते हुए लोग पटरियों पर लेट कर गए जिससे कई ट्रेन आवागमन के कारण बाधित हुई. करीब एक घंटे तक रहा ट्रैक जाम रहा.
-मेरठ में बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा और उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया. कंकर खेड़ा थाना पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. शहर के एसपी और डीएम ने इन लोगों पर बवाल कराने के आरोप में गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 200 लोगों से पूछताछ की गई है. रैपिड एक्शन फोर्स की 2 कंपनियों को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है. स्थिति अब नियंत्रण में है.
-मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाने पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की. गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर बड़ी तादाद में दलित प्रदर्शनकारी जमा हुए. जिसके चलते इस रूट से आने वाली तमाम ट्रेन बाधित रहीं.
-हापुड़ में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. आरोप है कि भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद लाठीचार्ज किया गया.
-मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है. इसके अलावा 2 बसों को भी आग के हवाले कर दिया गया है. दलित प्रदर्शनकारियों ने मेरठ में कंकरखेड़ा थाने की शोभापुर पुलिस चौकी को फूंक दिया है. इसके अलावा कई वाहनों में भी आग लगाई गई है.
#WATCH #BharatBandh over SC/ST protection act: Protesters thrashed by Police personnel in Meerut pic.twitter.com/yQfaJBDbBD
— ANI UP (@ANINewsUP) April 2, 2018
-सहारनपुर की बेहट तहसील के बबैल में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और मीडिया पर पथराव किया. पुलिस की जीप तोड़ी गई. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
राजस्थान
-बाडमेर में हिंसक झड़प में 25 लोग घायल हो गए. राजस्थान के डीजीपी ओपी गहरोत्रा ने एससी-एसटी समुदाय के लोगों से धैर्य से शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अपील की है, साथ ही यह भी कहा है कि जिन लोगों ने भी हिंसा की है पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी.
-अलवर के दाऊदपुर में प्रदर्शनकारियों ने रेल की पटरी उखाड़ दी. जिसके चलते यहां 5 ट्रेन फंसी हुई हैं. पुलिस की फायरिंग में 3 युवक जख्मी हो गए हैं. यहां 3 वाहनों को भी जलाया गया है. वहीं, खैरथल थाने में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. इतना ही नहीं, उन्होंने डिप्टी एसपी की पिटाई कर उन्हें जख्मी कर दिया. इस दौरान हुई पुलिस फायरिंग में पवन नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिला कलेक्टर राजन विशाल ने रात आठ बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
-भरतपुर में महिलाएं लाठियां लेकर सड़कों पर उतरीं और जाम लगा दिया. वहीं, बाड़मेर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प भी देखने को मिली. जिसमें पुलिस समेत करीब 25 लोग घायल हो गए. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया.
-सांचौर में व्यापारियों के साथ मारपीट की गई. इसके अलावा दुकानें तोड़ी गईं और करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया.
-पुष्कर में भी भीड़ हिंसक हो गई और 25 से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचाया. कुछ वाहनों में आग भी लगा दी गई. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए.
-जयपुर में मालगाड़ी को रोका गया. इस दौरान भीड़ ने ट्रेन के डिब्बों की पिन निकाल ली और किसी भी गाड़ी को न निकलने देने की चेतावनी दी. यहां शहर में हिंसक भीड़ ने कपड़े के एक शोरूम में तोड़फोड़ भी की. राजस्थान के बाड़मेर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, जालौर और बीकानेर समेत कुल 6 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बैन की गई हैं.
बिहार
-हाजीपुर जिले में प्रदर्शन के कारण जाम लगने से एंबुलेंस अस्पताल नहीं पहुंच सकी और नवजात शिशु की रास्ते में ही मौत.
-बिहार में भारत बंद के दौरान कुल 3,619 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि राज्य में कई जगहों से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पटना से 35, दरभंगा से 484, कैमूर से 600 लोगों के अलावा मुजफरपुर में 2,500 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
-हाजीपुर में बंद समर्थको ने कोचिंग संस्थान पर हमला किया. इस दौरान कोचिंग संचालकों और बंद समर्थकों के बीच पथराव और मारपीट भी हुई. बंद समर्थकों ने छात्रों की साइकिल और डेस्क बेंच में आग लगा दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे. इसके अलावा अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, जहानाबाद और आरा में भीम सेना के रेल रोकी और सड़कों पर जाम लगा दिया. गया में भी संघर्ष दिखाई दिया. पुलिस को यहां प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा.
मध्यप्रदेश
-मध्यप्रदेश में मरने वालों की संख्या 7 तक पहुंच गई है. भिंड के मेहगांव में एक शख्स की मौत हुई है, पुलिस के अनुसार उसकी मौत गोली लगने से हुई. शाम को एमपी के आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि 4 लोग मारे गए हैं, घायलों की संख्या बताई नहीं जा सकती. कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं. पुलिस शांति कायम करने की लगातार कोशिश कर रही है. एक बार शांति हो जाने के बाद हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी. एक मौत डबरा में हुई.
-ग्वालियर में प्रदर्शन कर रहे दो समूहों में संघर्ष हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. जिसके बाद पूरे शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
-सागर और ग्वालियर में दलितों के प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, भिंड के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. भिंड के अलावा लहार, गोहद और मेहगांव में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है.
-मुरैना के स्टेशन क्षेत्र में भीड़ ने दुकानों में आग लगा दी. इस दौरान हमले में पुलिस और मीडियकर्मी भी घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की. यहां छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के शीशे तोड़ने के बाद उसे स्टेशन पर रोका गया है. यहां एक व्यक्ति की मौत की खबर है.
Visuals of #BharatBandh protest from Morena over the SC/ST Protection Act: Protesters block a railway track. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/8DAKAHWPSb
— ANI (@ANI) April 2, 2018
-उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्ती दुकानों को बंद कराया.
-हरियाणा के पलवल में नेशनल हाइवे-2 पर पुलिस और प्रदर्शनकारी भीड़ के बीच संघर्ष हुआ. यहां जमकर पथराव किया गया, जिसके बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.