करप्शन के आरोपों से घिरे कांग्रेसी नेता और खेल प्रशासक सुरेश कलमाड़ी एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट का चुनाव हार गए हैं. उन्हें कतर के दहलन जुम्मान अल हमद ने हराया. पिछले 13 साल से कलमाड़ी इस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट थे. चुनाव सोमवार से पुणे में शुरू हुई एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन की दो दिवसीय कांग्रेस के पहले दिन हुए. कलमाड़ी को हमद के मुकाबले दो वोट कम मिले और वह 18-20 से चुनाव हार गए.
दिल्ली में 2010 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में किए गए करप्शन को लेकर सुरेश कलमाड़ी जेल में 10 महीने तक बंद रहे हैं और फिलहाल जमानत पर रिहा हैं. उन्हें पटखनी देने वाले हमद कतर एथलेटिक्स फेडरेशन के प्रेसिडेंट होने के अलावा अब तक एशियन एसोसिशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भी थे.
गौरतलब है कि 3 से 7 जुलाई के बीच एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. इसके मद्देनजर कांग्रेस में शिरकत करने के लिए इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन के प्रेसिडेंट लेमाइन डिएक भी पहुंचे हुए हैं. इसके अलावा भी कई आला खेल प्रशासक यहां मौजूद हैं.
एसोसिएशन से जुड़े सभी कार्यकारी अधिकार कांग्रेस के पास ही होते हैं. इसमें भारत की नुमाइंदगी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट एडिले सुमरीवाला और सचिव सीके वाल्सन कर रहे थे.