उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीआरपीएफ में भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने छापे मारे हैं. गोमती नगर में ये छापे सीआरपी के ही डीआईजी वी के शर्मा के दफ्तर पर मारे गए.
सीबीआई के दस अफसरों की टीम ने करीब साढ़े नौ बजे अचानक वहां पहुंचकर तलाशी शुरू की. उसी परिसर में डीआईजी का आवास भी है, सीबीआई टीम ने वहां जाकर भी कईं कागजात जब्त किए.
देर रात चली इस रेड के बारे में कोई बोलने को तैयार नहीं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में सीआरपीएफ में कांस्टेबल और दूसरे छोटे पदों पर भर्तियों में गड़बड़ियों की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है.