scorecardresearch
 

कोलकाताः कांग्रेस से गठबंधन पर CPM की बैठक में बवाल, 55-31 से गिरा प्रस्ताव

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-CPIM) के कांग्रेस से गठबंधन से फैसले के पक्ष में 31 वोट पड़े जबकि फैसले के विपक्ष में 55 वोट आए.

Advertisement
X
सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)
सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)

कोलकाता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-CPIM) की बैठक में रविवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. बैठक में पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी के राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस से गठबंधन करने की बात पर विवाद हुआ.

पार्टी के पूर्व महासचिव प्रकाश करात इसके खिलाफ हैं. अधिक व्यावहारिक माने जाने वाले येचुरी के पीछे पार्टी के बंगाल नेताओं का हाथ माना जाता है. वहीं करात को पार्टी की केरल लीडरशिप का समर्थन हासिल माना जाता है. मामला वोटिंग पर आकर टिका, जिसमें कांग्रेस से गठबंधन करने का प्रस्ताव पास नहीं हो सका.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-CPIM) के कांग्रेस से गठबंधन से फैसले के पक्ष में 31 वोट पड़े जबकि फैसले के खिलाफ 55 वोट आए.

गौरतलब है कि बीते दिसंबर में सीपीएम पोलित ब्यूरो की बैठक में पार्टी के दोनों पक्षों ने सभी मतभेद सुलझाने पर सहमति जताई थी, जिससे कि पार्टी की सेंट्रल कमेटी के सामने साझा ड्राफ्ट पेश किया जा सके.

Advertisement
Advertisement