देश में सात ऐसे राज्य हैं जहां सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है. ये राज्य हैं नगालैंड, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार, गोवा, मणिपुर, केरल, पड्डुचेरी और मिजोरम. नेशनल सैंपल सर्वे (NSS) के पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) के अनुसार इन राज्यों में बेरोजगारी दहाई के आंकड़ों में है. सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 21.4% नगालैंड में और सबसे कम दादरा-नगर हवेली में 0.4% है. देश में कुल बेरोजगारी दर 6.1% है. लोकसभा में सोमवार को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कुमार गंगवार ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.
हाल ही में, केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने मोदी सरकार की ताजपोशी के अगले ही दिन बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए थे. चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष के दावों को खारिज करती रही सरकार ने भी आखिरकार यह मान लिया कि बेरोजगारी की दर 45 साल के सर्वोच्च स्तर पर है. जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान देश में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसदी रही. 14 साल में बेरोजगारी की दर 3.8 फीसदी बढ़ी है. एनएसएस के सर्वे के मुताबिक 2004 में बेरोजगारी दर 2.3 फीसदी थी, जो 2018 में 3.8 फीसदी बढ़कर 6.1 फीसदी हो गई है.
मुख्य सांख्यिकीविद प्रवीण श्रीवास्तव ने रोजगार के मुद्दे पर जोर देकर कहा कि रोजगार के इस नए सर्वेक्षण की पिछले आंकड़े से तुलना नहीं कर सकते. इस सर्वेक्षण में तौर-तरीके पुराने सर्वेक्षण से अलग हैं. इसकी पिछले आंकड़ों से तुलना ठीक नहीं.
जानिए... इन आठ राज्यों में बेरोजगारी दर मुंह फाड़ कर खड़ी है (संख्या % में)
राज्य पुरुष महिला व्यक्ति
नगालैंड 18.3 34.4 21.4
लक्षद्वीप 12.5 50.5 21.3
अंडमान-निकोबार 5.2 42.8 15.8
गोवा 8.1 26.0 13.9
मणिपुर 10.2 15.9 11.6
केरल 6.2 23.2 11.4
पड्डुचेरी 7.2 21.7 10.3
मिजोरम 8.8 13.3 10.1
इन आठ राज्यों में बेरोजगारी दर सबसे कम (संख्या % में)
राज्य पुरुष महिला व्यक्ति
दादर-नगर हवेली 0.6 0.0 0.4
मेघालय 1.3 1.9 1.5
दमन-दीव 3.0 3.3 3.1
छत्तीसगढ़ 3.3 3.3 3.3
सिक्किम 2.6 5.2 3.5
मध्यप्रदेश 5.3 2.1 4.5
आंध्र प्रदेश 4.8 4.0 4.5
पश्चिम बंगाल 5.0 3.2 4.6
सबसे ज्यादा बेरोजगार महिलाएं लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार और नगालैंड में हैं
अगर महिलाओं की बेरोजगारी की बात करें तो सबसे ज्यादा बेरोजगार महिलाएं लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में हैं. लक्षद्वीप में 50.5%, अंडमान-निकोबार में 42.8%, नगालैंड में 34.4%, गोवा में 26%, केरल में 23.2%, पुड्डुचेरी में 21.7, चंडीगढ़ में 20.8% और 15.9% महिलाएं बेरोजगार हैं.
सीआईआई की सिफारिश - राष्ट्रीय रोजगार बोर्ड बनाया जाए
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने राष्ट्रीय रोजगार बोर्ड बनाने की सिफारिश की है. इसमें प्रमुख केंद्रीय मंत्रालयों, सभी राज्य सरकारों, उद्योग विशेषज्ञों और मजदूर संगठनों के सदस्यों के अलावा अन्य लोग शामिल होंगे. यह बोर्ड देश में रोजगार सृजन में आ रही समस्याओं को देखेगा और उसे दूर करेगा. सीआईआई ने यह भी सुझाव दिया है कि सरकार एक व्यापक राष्ट्रीय रोजगार मिशन शुरू करे. सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि रोजगार सृजन कई पहलुओं से जुड़ा है. सभी पक्षों को समग्रता में देखने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन की जरूरत है.