scorecardresearch
 

कोरोना वायरस: सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी होगी या नहीं, जस्टिस बोबड़े आज करेंगे फैसला

कोरोना वायरस की वजह से देश में पहली मौत हो गई है. सुप्रीम कोर्ट की छुट्टियां बढ़ाई जाएंगी या नहीं, इस पर फैसला शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े करेंगे. देश में कोरोना वायरस बेहद तेजी से फैल रहा है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े (फाइल फोटो-PTI)
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े (फाइल फोटो-PTI)

  • कोरोना से भारत में गुरुवार को हुई पहली मौत
  • सुप्रीम कोर्ट की छुट्टी पर शुक्रवार को होगा फैसला
देशभर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े शुक्रवार को फैसला करेंगे कि कोरोना वायरस के बढ़ते मालमों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की छुट्टियों को बढ़ाया जाए, या नहीं. मुख्य न्यायाधीश यह भी तय करेंगे कि अगर छुट्टियां बढ़ाई नहीं जाती हैं तो क्या सुप्रीम कोर्ट के काम को कम किया जाए, जिससे कम से कम लोग सुप्रीम कोर्ट आएं.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबड़े, जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस ललित ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों औऱ एससीबीए के सचिव के साथ बैठक की. होली की छुट्टियों के बाद सुप्रीम कोर्ट सोमवार से खुल रहा है. अब शुक्रवार को ही इस बात पर फैसला होगा कि छुट्टियों को रद्द किया जाए या नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, कर्नाटक में 76 साल के मरीज ने दम तोड़ा

कोरोना वायरस की वजह से हुई पहली मौत

देश में कोरोना वायरस के कुल 74 मामलों की पुष्टि हुई है. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के एक मरीज की मौत हो गई है. मरीज सऊदी अरब से लौटा था. कोरोना से होने वाली देश में यह पहली मौत है. देश में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. बुधवार को केंद्र सरकार ने सभी देशों के लिए जारी वीज़ा को रद्द कर दिया है. वीजा 15 अप्रैल तक के लिए रद्द हुए हैं. दुनिया का कोई भी नागरिक कोरोना वायरस की वजह से भारत में नहीं आ पाएगा. हालांकि, अगर कोई भारतीय वापस आना चाहता है तो उसे स्क्रीनिंग करवानी होगी और 14 दिनों तक निगरानी में रहना होगा.

पीएम मोदी की अपील- न करें विदेश यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी देशवासियों से विदेश यात्रा नहीं करने की अपील की है. इसके साथ ही लोगों को बड़े समारोह या सभा में शामिल नहीं होने को लेकर भी चेताया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'डर को ना कहिए और सावधानी को हां. आने वाले दिनों में कोई भी केंद्रीय मंत्री विदेश दौरे पर नहीं जाएंगें. मैं सभी देशवासियों से भी अपील करता हूं कि अगर अनिवार्य ना हो तो विदेश यात्रा से बचें. हम चाहें तो इस चेन को ब्रेक कर सकते हैं और लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं. बस हमें किसी भी बड़े सामारोह या कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेना है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कनाडा से आई महिला डॉक्टर पॉजिटिव, UP में 11 हुई मरीजों की संख्या

दिल्ली में 31 मार्च तक बंद रहेंगे सिनेमा हॉल-स्कूल

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वायरस का प्रसार रोकने के लिए सभी सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा नहीं चल रही है, वो भी बंद रहेंगे. सभी सिनेमा हॉल और जिनकी परीक्षा 31 मार्च तक नहीं हो रही है उन स्कूलों को बंद करने का भी फैसला किया गया है.

Advertisement
Advertisement