scorecardresearch
 

पंजाबः निहंगों के हमले में हाथ गंवाने वाले ASI की सर्जरी करने वाली टीम होगी सम्मानित

पंजाब के पटियाला सब्जी मंडी में लॉकडाउन का पालन करवाने के दौरान निहंगों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया था. इस हमले में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ तलवार से कट गया था, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

Advertisement
X
करीब साढ़े सात घंटे चला था ऑपरेशन
करीब साढ़े सात घंटे चला था ऑपरेशन

  • 'डीजीपी ऑनर फॉर इग्जेम्पलरी सेवा टू सोसायटी' के लिए चुना गया
  • कोरोना से सीधी लड़ाई लड़ने वाले 70 पुलिसवाले भी सम्मानित होंगे

पटियाला सब्जी मंडी में निहंगों के हमले में हाथ गंवाने वाले एएसआई की सफल सर्जरी करने वाली मेडिकल टीम और कोरोना के खिलाफ सीधी लड़ाई लड़ने वाले 70 पुलिसकर्मियों को 'डीजीपी ऑनर फॉर इग्जेम्पलरी सेवा टू सोसायटी' के लिए चुना गया है.

बता दें कि पंजाब के पटियाला सब्जी मंडी में लॉकडाउन का पालन करवाने के दौरान निहंगों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया था. इस दौरान एएसआई हरजीत सिंह ने बहादुरी और साहस के साथ हमलावरों का मुकाबला किया था.

इस हमले में हरजीत सिंह का हाथ तलवार से कट गया था, जबकि पंजाब पुलिस के तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. हाल ही में एएसआई हरजीत सिंह को प्रमोट करके सब इंस्पेक्टर बनाया गया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसके बाद हरजीत सिंह को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने लंबी सर्जरी के बाद उनका हाथ जोड़ दिया था. करीब साढ़े सात घंटे लगातार ऑपरेशन थिएटर में बिताने के बाद डॉक्टरों ने इस काम को अंजाम दिया था. इस प्लास्टिक सर्जरी टीम में सुनील गाबा, जेरी आर जॉन, सूरज नायर, डॉक्टर मयंक, चंद्रा भी शामिल रहे.

Advertisement
Advertisement