scorecardresearch
 

पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना का कहर, अब तक चपेट में आए 750 सुरक्षा कर्मी

पिछले 24 घंटे में सीआईएसएफ में कोरोना वायरस के 18 नए मामले देखने को मिले. वहीं, पिछले 24 घंटे में सीआरपीएफ में कोरोना का सिर्फ एक मामला सामने आया. यह सीआरपीएफ के लिए राहत की खबर है.

Advertisement
X
पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना का कहर (Courtesy- PTI)
पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना का कहर (Courtesy- PTI)

  • बीएसएफ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 276 तक पहुंची
  • ITBP में 156 और CISF में 64 लोग कोरोना पॉजिटिव

चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर दिया है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी और डॉक्टर दिनरात काम कर रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

इस घातक वायरस की चपेट में सुरक्षा कर्मी भी आ रहे हैं. अब तक पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना वायरस के 750 केस पॉजिटिव आ चुके हैं. सीआरपीएफ में अब तक कुल 236 सुरक्षा कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि बीएसएफ में कोरोना की चपेट में आने वाले सुरक्षा कर्मियों की संख्या 276 तक पहुंच गई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं, आईटीबीपी में कोरोना वायरस के 156 मामले, सीआईएसएफ में 64 मामले और एसएसबी में कुल 18 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में बीएसएफ में कोरोना वायरस के 18 नए केस सामने आए, जबकि आईटीबीपी में 24 घंटे में 56 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसी तरह पिछले 24 घंटे में सीआईएसएफ में कोरोना वायरस के 18 नए मामले देखने को मिले.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं, पिछले 24 घंटे में सीआरपीएफ में कोरोना का सिर्फ एक मामला सामने आया. यह सीआरपीएफ के लिए राहत की खबर है. वहीं, पूरे हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 62 हजार 938 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 19 हजार 357 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement