कोरोना लॉकडाउन के बीच केरल सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है. केरल के आबकारी मंत्री टीपी रामकृष्णन ने बुधवार को इस जानकारी दी.
केरल के आबकारी मंत्री टीपी रामकृष्णन ने बताया कि शराब की दुकानों पर भीड़ प्रबंधन के लिए मोबाइल ऐप बनाने का फैसला किया गया है. मोबाइल ऐप होम डिलीवरी के लिए नहीं, बल्कि बेवरेज शॉप्स और बार के जरिए बिक्री की खातिर टोकन बुक करने के लिए है. हमारी योजना एक वर्चुअल कतार प्रबंधन प्रणाली बनाने की है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मंत्री ने बताया कि 576 बार, होटल, 291 बीयर पार्लर और 301 सरकारी दुकानों पर शराब बेचने की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि बार, होटल, बीयर पार्लर को पार्सल बिक्री के लिए एक काउंटर खोलना होगा. बार और होटल में खाने-पीने की इजाजत नहीं होगी. एक समय में एक दुकान पर केवल 5 लोगों को अनुमति दी जाएगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
आबकारी मंत्री टीपी रामकृष्णन ने बताया कि शराब की दुकानों और बार में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. एक व्यक्ति शराब खरीदने के लिए 4 दिन में एक बार बुकिंग करा सकता है. बुकिंग सुबह 6 से रात 10 बजे तक होगी. जबकि शराब की बिक्री सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
मंत्री टीपी रामकृष्णन ने कहा कि कोई भी शख्स बिना वैध बुकिंग के शराब की दुकान या बार या होटल न जाए. बुकिंग Bev-Q मोबाइल एप्लिकेशन और एसएमएस के जरिये होगी. एमआरपी पर शराब बेचने की अनुमति होगी.