कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. तेजी से बढ़ते मामलों को रोकने के लिए उठाए गए इस कदम के बावजूद संक्रमण के मामले तेजी से फैले. लॉकडाउन के दौरान राशन, दूध और दवा छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं. लॉकडाउन के दौरान भी सिगरेट की बिक्री हुई. अब इसमें पुलिस की मिलीभगत सामने आई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
लॉकडाउन के दौरान सिगरेट की बिक्री के लिए एसीपी प्रभाशंकर पर कुछ सिगरेट डीलरों से पैसे लेकर बिक्री में सहयोग किया. इस मामले की जांच डीसीपी क्राइम रवि कुमार को सौंपी गई थी. डीसीपी रवि कुमार ने आरोपी एसीपी से पूछताछ की, तो आरोप साबित हो गया. एसीपी के पास से 25 लाख रुपये भी बरामद किए गए, जो डीलरों से रिश्वत के तौर पर लिए गए थे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
डीसीपी रवि कुमार की जांच में दो और अधिकारियों की मिलीभगत की बात सामने आई. आरोपी एसीपी प्रभाशंकर और दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. बताया जाता है कि निलंबित किए गए अन्य दोनों अधिकारी इंस्पेक्टर रैंक के अजय और निरंजन कुमार हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस ने कई लोगों को सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया था.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि बेंगलुरु में भी लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना किए जाने की शिकायतें लगातार सामने आती रहीं. कई इलाकों में बंद शटर के अंदर से सिगरेट और अन्य वस्तुओं की बिक्री जारी रही, जिनकी दुकानें खोलने पर पाबंदी थी.