scorecardresearch
 

स्टेशन खाली, बस स्टैंड वीरान, कोरोना की दहशत से घर में कैद लोग

पंजाब सरकार ने सभी अंतर्राज्यीय बस सेवाएं बंद कर दी हैं. इस वजह से पंजाब के अमृतसर शहीद मदन लाल ढिंगरा अंतर्राज्यीय बस अड्डा खाली पड़ा है. थोड़ी बहुत बसें नजर आ रही हैं. गिने-चुने लोग देखने को मिल रहे हैं. इसलिए सड़के भी वीरान नजर आ रही है.

Advertisement
X
कोरोना वायरस: सुनसान पड़ी सड़कें
कोरोना वायरस: सुनसान पड़ी सड़कें

  • कई शहरों में यातायात सेवाएं बंद
  • महाराष्ट्र के चार शहरों में लॉकडाउन

देश के अंदर कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अपनी तरफ से इसके प्रसार को रोकने की बहुत कोशिश कर रही हैं. इसके बावजूद शनिवार 11 बजे तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 285 हो गई है और आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. एहतियात के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, जिसके तहत सभी देशवासियों के घरों के अंदर रहने की अपील की गई है.

पंजाब सरकार ने सभी अंतर्राज्यीय बस सेवाएं बंद कर दी हैं. इस वजह से पंजाब के अमृतसर शहीद मदन लाल ढिंगरा अंतर्राज्यीय बस अड्डा खाली पड़ा है. थोड़ी बहुत बसें नजर आ रही हैं. गिने-चुने लोग देखने को मिल रहे हैं. इसलिए सड़के भी वीरान नजर आ रही हैं.

Advertisement

कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आकर शुक्रवार तक करीब पूरी दुनिया में 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. चीन से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर के करोड़ों लोगों में दहशत पैदा कर दी है. इस वजह से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं.

यूरोप में कोरोना वायरस ने पांच हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है. इटली जो COVID-19 से बुरी तरह प्रभावित है वहां पर मृतकों का आंकड़ा 3,405 पर पहुंच गया है.

वहीं, चीन में कुछ राहत देखने को मिली है. यहां कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले विदेशों से आने वालों में ही दिखे हैं.

और पढ़ें- भारत में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस, अब तक 256 पॉजिटिव केस

इस बीच, अमेरिका ने संकेत दिए हैं कि वह सभी मोर्चों पर अपने प्रयासों को तेज कर रहा है. इसके तहत वायरस के इलाज के लिए दवा विकसित करने के साथ ही आर्थिक मोर्चे की दिक्कतों को दूर करने के लिए एक हजार अरब के आपातकालीन राहत पैकेज का वादा किया है.

Advertisement
Advertisement