scorecardresearch
 

सरकार पर हमलावर कांग्रेस, ट्वीट कर पूछा- भारत के अपमान पर चुप क्यों मोदी?

कोरोना वायरस की महामारी के संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर कांग्रेस आग बबूला है. कांग्रेस का कहना है कि अमेरिका के दबाव में आकर सरकार ने दवाई की सप्लाई को मंजूरी दी है, जो भारत का अपमान है.

Advertisement
X
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पूछे सवाल
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पूछे सवाल

  • मोदी सरकार पर कांग्रेस का बड़ा हमला
  • अमेरिकी दबाव में सप्लाई को मंजूरी: कांग्रेस
  • पीएम से अमेरिका को जवाब देने की मांग की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद सरकार का हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की सप्लाई शुरू कर देना कांग्रेस को पसंद नहीं आया है. कांग्रेस लगातार इस फैसले की निंदा कर रही है और आरोप लगा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का अपमान किया है और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. नेताओं के बयान के बाद अब कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी मोर्चा संभाल लिया है.

पार्टी की ओर से बुधवार दोपहर को कई सवाल ट्वीट किए गए, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी साधे हुए कार्टून की तस्वीर भी है. कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ‘डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत से बदला लेने की धमकी की हम कड़ी निंदा करते हैं, देश को ऐसी धमकी किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं हो सकती. प्रधानमंत्री को भारत के अपमान पर चुप्पी तोड़कर कड़ा जवाब देना चाहिए.’

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके अलावा पार्टी ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री को निश्चित रूप से राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देनी चाहिए. केंद्र सरकार ने 19 मार्च तक PPE के निर्यात को मंजूरी दे रखी थी, जिसके परिणामस्वरूप हमारे स्वास्थ्य कर्मी PPE किट की कमी से जूझ रहे हैं. फिर से ऐसी गलती करना सरकार की अपरिपक्वता को दर्शा रहा है.

कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर #PMDaroMat का हैशटैग चलाया जा रहा है, जिसके साथ लगातार कई सवालों को ट्वीट किया जा रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा था कि अगर भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई को मंजूरी नहीं देता है, तो अमेरिका कड़ा एक्शन लेगा. इसी बयान के बाद विवाद शुरू हुआ. साथ ही भारत सरकार ने भी कुछ निश्चित दवाइयों पर लगी निर्यात की रोक को हटाने का फैसला किया, जिस पर कांग्रेस आग बबूला है.

Advertisement

कांग्रेस के नेता लगातार बयान दे रहे हैं और सरकार पर अमेरिका के दबाव में आने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को एक नया बयान दिया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की तारीफ की.

Advertisement
Advertisement