मंगलवार देर शाम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए मध्य प्रदेश मॉडल देखने और सीखने की सलाह दी है.
प्रियंका जी, अगर आपको सच में श्रमिकों की मदद करनी है, तो मध्यप्रदेश आइये। हमारे यहॉं की व्यवस्थाऍं देखिये, सीखिए; उससे आपको मदद मिलेगी। मध्यप्रदेश की धरती पर आपको कोई मजदूर भूखा, प्यासा और पैदल चलता हुआ नहीं मिलेगा। हमने कारगर इंतजाम किये हैं। pic.twitter.com/4MDrl4UDlv
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 19, 2020
हमारे यहां की व्यवस्था देखिएः शिवराज
देर शाम ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज ने लिखा 'प्रियंका जी, अगर आपको सच में श्रमिकों की मदद करनी है, तो मध्य प्रदेश आइए. हमारे यहां की व्यवस्थाएं देखिए, सीखिए; उससे आपको मदद मिलेगी. मध्य प्रदेश की धरती पर आपको कोई मजदूर भूखा, प्यासा और पैदल चलता हुआ नहीं मिलेगा. हमने कारगर इंतजाम किए हैं'.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इसके आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि अपने और दूसरे राज्यों के श्रमिक भाइयों को उनके घरों एवं राज्यों तक पहुंचवाने के लिए हम एक हजार से अधिक बसें रोज चलवा रहे हैं. देश के दूसरे राज्यों में फंसे अपने 4.5 लाख मजदूर भाई-बहनों को अब तक ट्रेनों और बसों से हम उन्हें उनके घर पहुंचवा चुके हैं.'
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अपने एक और ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी पर मजदूरों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए लिखा 'प्रियंका जी, संकट की इस घड़ी में अपनी निकृष्टतम राजनीति के लिए मजदूरों को मोहरा मत बनाइए. उनकी हाय लगेगी. उनके साथ-साथ यह देश और दुनिया भी आपकी कथनी और करनी में अंतर को साफ-साफ देख रही है. छल नहीं, सेवा कीजिए, यही सच्ची राजनीति है.'4 लाख 42 हज़ार श्रमिक वापस लौटेः शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा है कि उनकी सरकार अब तक अन्य राज्यों फंसे करीब 4 लाख 42 हजार प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी करवाई है. इनमें से करीब 1 लाख 27 हजार श्रमिक ट्रेन के जरिए वापस आए हैं तो वहीं 3 लाख 15 हजार के करीब श्रमिक सड़क मार्ग के जरिए वापस लाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें--- प्रियंका गांधी के निजी सचिव के खिलाफ FIR, बसों की सूची में धोखाधड़ी का आरोप
इसे भी पढ़ें--- हिरासत में लिए गए यूपी कांग्रेस चीफ, बसों की एंट्री को लेकर बैठे थे धरने पर
इसके अलावा सीएम शिवराज ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से रेलवे को 125 ट्रेनों की मांग भेजी गई थी जिसमें से करीब 100 ट्रेनें अब तक प्रवासी श्रमिकों को लेकर मध्य प्रदेश आ चुकी है.
मुख्यमंत्री का यह भी कहना है कि महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जाने वाले प्रवासी मजदूरों को पैदल ना चलना पड़े इसके लिए 1 हजार बसों को ड्यूटी पर लगाया गया है जो श्रमिकों को अन्य राज्यों की सीमाओं तक छोड़ रही हैं.