scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के 6875 नए केस, 200 से ज्यादा लोगों की मौत

aajtak.in | 10 जुलाई 2020, 7:51 AM IST

Corona Latest News Live Updates:पूरी दुनिया में कोरोना का संक्रमण बेलगाम हो गया है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7,67,296 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि भारत में 4,76,378 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. मुंबई, तमिलनाडु, दिल्ली के बाद अब बिहार में कोरोना में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. बिहार में बुधवार को कोरोना के 749 नए मरीज से हड़कंप मच गया है. कोरोना (Covid-19) से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

4:37 AM (5 वर्ष पहले)

असम में 568 नए मामले

Posted by :- ravikant singh
असम में गुरुवार को कोरोना के 568 नए मामले सामने आए. गुवाहाटी में 355 केस सामने आए हैं. असम में अब कोरोना के केस की कुल संख्या 14600 हो गई है जबकि 9147 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. 5423 एक्टिव केस हैं और 27 लोगों की मौत हुई है.
3:27 AM (5 वर्ष पहले)

वैक्सीन पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान

Posted by :- ravikant singh
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के वर्चुअल सेशन में हिस्सा लिया. इसमें उन्होंने बताया कि कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन बनाने में भारत गंभीरता से लगा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत इस स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग में लगा है जिससे कि दुनिया की 60 फीसदी जरूरतें पूरी की जा सकें.
2:05 AM (5 वर्ष पहले)

गोवा के पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार

Posted by :- ravikant singh
गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेश अमोनकर का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री ने भी हिस्सा लिया.
2:03 AM (5 वर्ष पहले)

वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों में जाने का निर्देश

Posted by :- ravikant singh
यूपी में नोडल अफसर बनाए गए वरिष्ठ अधिकारियों को ज़िलों में जाने का निर्देश दिया गया है. अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव को जिलों में जाने का निर्देश दिया गया है. प्रदेश के सभी जिलों में तैनात हुए वरिष्ठ अधिकारियों को संचारी रोग प्रतिबंध में अपने संबंधित ज़िलों में रहकर व्यवस्था देखनी होगी.

Advertisement
10:15 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6875 नए मामले

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6875 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 219 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 9667 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं यहां पर कोरोना के कुल 230599 केस हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1268 नए केस सामने आए हैं. और 68 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में कोरोना के कुल 89124 केस हो गए हैं और 5132 लोगों की मौत हो चुकी है.
10:11 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2187 नए मामले

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2187 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में कोरोना के कुल 107051 केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 45 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3258 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 4027 लोग ठीक हुए और अब तक 82226 लोग ठीक हो चुके हैं.

7:05 PM (5 वर्ष पहले)

केरल में 339 और संक्रमित

Posted by :- Malaika Imam
केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 339 नए मामले सामने आए. इनमें से 117 लोग विदेश से लौटे हुए हैं, वहीं अन्य 74 लोग राज्य से हैं. वहीं आज कोरोना के 149 मरीज ठीक हुए.
4:59 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली: कोरोना से एक और पुलिस कर्मी की मौत

Posted by :- Malaika Imam
दिल्ली पुलिस में कोरोना से एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई. अब तक कोरोना से 12 दिल्ली पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. ASI जीवन सिंह की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. वे स्पेशल ब्रांच में तैनात थे. 23 जून से अस्पताल में भर्ती थे. गंगाराम अस्पताल में उनकी मौत हो गई. कोरोना से दिल्ली पुलिस के करीब 2250 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं, जिसमें से करीब 1650 ठीक हो चुके हैं.
4:54 PM (5 वर्ष पहले)

कश्मीर: लीडिंग बैंक के हेडक्वार्टर में कई कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Malaika Imam
कश्मीर में एक लीडिंग बैंक के हेडक्वार्टर में करीब 20 लोग टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनके अलावा कई अन्य कर्मचारी अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट के इंतजार में हैं. कुल कार्यालयों को छोड़कर सभी विभाग शुक्रवार तक बंद रहेंगे. वहां सैनिटाइजेशन का  काम जल्द ही शुरू किए जाने की संभावना है.
Advertisement
4:47 PM (5 वर्ष पहले)

यूपी: 24 घंटे में कोरोना के 1248 केस

Posted by :- Malaika Imam
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1248 नए मामले सामने आए. वहीं राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 10,373 है. अब तक 21,127 लोगों रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा यूपी में इस संक्रमण से अब तक 862 लोगों की मौत हो चुकी है.
4:08 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से दिल्ली पुलिस के जवान की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली पुलिस के एक और पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई है. स्पेशल ब्रांच में तैनात ASI जीवन सिंह की मौत हो गई है. सिंह 23 जून से गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे. कोरोना से अब तक दिल्ली पुलिस के 12 जवानों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली पुलिस के करीब 2250 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए जिसमे से करीब 1650 ठीक हो चुके हैं.
4:07 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब में खराब हो सकती है स्थिति: CM

Posted by :- Ajit Tiwari
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट बैठक में अपने कैबिनेट के साथियों को एक बार फिर से चेताया है कि आने वाले 4 हफ्तों में पंजाब में करोना की स्थिति भयावह हो सकती है. हर स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को तैयार रहना पड़ेगा. पूरे पंजाब की स्थिति को देखें तो यहां महज 2144 ऑक्सीजन बेड हैं जबकि प्राइवेट और सरकारी वेंटिलेटर की संख्या 235 है.
3:46 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार में लगातार दूसरे दिन 700 से ज्यादा केस

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. लगातार दूसरे दिन यहां 700 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 704 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ यहां कुल मामलों का आंकड़ा 13,978 हो गया है. हालांकि, 9,541 ठीक भी हो चुके हैं.
2:10 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में तेज हुई रिकवरी

Posted by :- Ajit Tiwari
जुलाई के महीने में दिल्ली में रिकवरी रेट कुछ इस तरह रहा...

1 जुलाई- 1644 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 66.80 फीसदी

2 जुलाई- 3015 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 68.35 फीसदी

3 जुलाई- 2617 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 69.30 फीसदी

4 जुलाई- 2632 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 70.22 फीसदी

5 जुलाई- 3083 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 71.73 फीसदी

6 जुलाई- 749 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 71.49 फीसदी

7 जुलाई- 2129 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 72.17 फीसदी

8 जुलाई- 3982 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट- 74.57 फीसदी

Advertisement
10:02 AM (5 वर्ष पहले)

अब तक 1,07,40,832 टेस्ट

Posted by :- Ajit Tiwari
ICMR के मुताबिक 8 जुलाई तक कोरोना के कुल 1,07,40,832 टेस्ट किए जा चुके हैं. 8 जुलाई 2020 को देश में 2,67,061 सेम्पल टेस्ट किए गए.
9:42 AM (5 वर्ष पहले)

भारत में 21129 लोगों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 7,67,296 हो गई है. वहीं अभी तक इस महामारी से 21,129 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि भारत में तेजी से मरीज रिकवर भी हो रहे हैं. अभी तक यहां 4,76,378 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा भारत में पिछले 24 घंटे में 24,879 नए मामले सामने आए हैं और 487 लोगों की मौत हुई है.
7:51 AM (5 वर्ष पहले)

पाकिस्तान में 2,37,489 संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,980 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,37,489 हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
7:48 AM (5 वर्ष पहले)

ओडिशा के विधायक संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari
ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद के विधायक प्रशांत बेहरा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में घातक वायरस की चपेट में आने वाले वह दूसरे विधायक हैं.
7:47 AM (5 वर्ष पहले)

इंदौर में संक्रमितों की तादाद 5,000 के करीब

Posted by :- Ajit Tiwari
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पाबंदियों में लगातार ढील दिए जाने के बीच पिछले साढ़े तीन महीने के दौरान जिले में इस महामारी के कुल 4,998 मरीज मिले हैं, जबकि इनकी मृत्यु दर लम्बे समय से राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा बनी हुई है.
Advertisement
7:46 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 6 और मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 6 और मौत दर्ज की गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 478 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक के सबसे अधिक 173 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 21577 हो गयी जिनमें से 4516 मरीजों का इलाज जारी है.
7:45 AM (5 वर्ष पहले)

ओडिशा में 48 की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
ओडिशा में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत के बाद राज्य में घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 48 हो गई. वहीं 527 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 10,624 हो गए.
7:45 AM (5 वर्ष पहले)

पुडुचेरी में एक दिन में 112 केस

Posted by :- Ajit Tiwari
पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 112 मामले सामने आए जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,151 हो गई.
7:44 AM (5 वर्ष पहले)

'भारत में रोजाना आ सकते हैं 2.87 लाख केस'

Posted by :- Ajit Tiwari
अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के शोधकर्ताओं के अध्ययन मॉडल के मुताबिक अगर कोविड-19 का टीका या दवा विकसित नहीं हुआ तो 2021 की सर्दियों के अंत तक भारत में रोजाना संक्रमण के 2.87 लाख नये मामले सामने आ सकते हैं.
7:43 AM (5 वर्ष पहले)

गर्भवती महिलाओं की तुरंत होगी जांच

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार से कहा कि गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 जांच कराने के अनुरोध को तत्काल मानना चाहिए और नतीजे जल्द घोषित किए जाने चाहिए.
Advertisement
7:42 AM (5 वर्ष पहले)

तमिलनाडु के मंत्री कोरोना संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari
तमिलनाडु के बिजली मंत्री एवं अन्नाद्रमुक नेता पी थंगमणि में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी.
7:41 AM (5 वर्ष पहले)

लोगों को मिलेगा ऑक्सीमीटर

Posted by :- Ajit Tiwari
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) में लाभार्थी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने पर प्रति परिवार एक पल्स ऑक्सीमीटर की प्रतिपूर्ति का प्रावधान किया गया है .
7:41 AM (5 वर्ष पहले)

यूपी में 18 लोगों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 18 और लोग की मौत हुई है, वहीं संक्रमण के 1188 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है.
7:40 AM (5 वर्ष पहले)

असम में कोविड-19 से और 5 मौतें

Posted by :- Ajit Tiwari
असम में बुधवार को कोविड-19 से 5 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. इसके अलावा राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढकर 13,336 हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी.
9:47 PM (5 वर्ष पहले)

भारत में अब तक 7,62,823 केस

Posted by :- Ajit Tiwari
देश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,62,823 हो गई जबकि इस संक्रमण से अब तक 21072 लोगों की जान जा चुकी है.
Advertisement
Advertisement