तेलंगाना में भी कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आया है. इस बीमारी का पीड़ित एक इंजीनियर है, जिसने हैदराबाद और दुबई की यात्रा की थी. सोमवार को हुए टेस्ट में उसका सैंपल पॉजिटिव पाया गया. इसी के साथ तेलंगाना में कोविड 19 (कोरोना वायरस) का यह पहला मामला सामने आया है. तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को इस बीमारी की पुष्टि की. 24 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर में यह बीमारी पाई गई.
कोविड 19 से पीड़ित इस इंजीनियर ने कुछ दिन पहले दुबई की यात्रा की थी. वहां सिंगापुर के इंजीनियरों के साथ एक प्रोजेक्ट में वह काम कर रहा था. तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंदर ने बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर 19-20 फरवरी को बेंगलुरु में था. उसके बाद वह 22 फरवरी को एक बस से हैदराबाद पहुंचा.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट स्थगित
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘वह (इंजीनियर) शुरू में महेंद्रहिल्स स्थित अपने घर पर रहा और बाद में उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रविवार शाम उसे गांधी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां टेस्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया. बाद में फिर से पुणे लैब की एक अलग रिपोर्ट में उन्हें वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई.
बताया जा रहा है कि इंजीनियर के संपर्क में 80 लोग आए हैं, जिनमें बस पैसेंजर, परिजन, डॉक्टर और अपोलो अस्पताल के स्टाफ शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने पीड़ित इंजीनियर की कंपनी और बस का पूरा विवरण कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्रालय से साझा किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क है और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस बीमारी से लड़ने में पूरी तरह सक्षम है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस, तेलंगाना में भी एक की पुष्टि
स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंदर ने यह भी साफ किया कि तेलंगाना का मौसम कुछ गर्म है, इसलिए कोरोना वायरस के फैलने और पनपने की संभावना लगभग नामुमकिन है. उन्होंने कहा कि गांधी हॉस्पिटल, फिवर हॉस्पिटल और चेस्ट हॉस्पिटल में ऐसे मरीजों के लिए विशेष वॉर्ड बनाए गए हैं. आर्मी मेडिकल यूनिट को भी तत्पर रहने का निर्देश जारी किया गया है.