फरीदाबाद पुलिस ने 15 साल की एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है, जिसे उसके बाप और चाचा ने बेच दिया था. पीड़ित लड़की खुद को बिहार के मधुबनी तो कभी महाराज गंज के अंतर्गत थाना बैनीपुर कि रहने वाली बताती है.
फिलहाल लड़की का इलाज फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में चाइल्ड वेलफेयर कमिटी और पुलिस कि निगरानी में चल रहा है. फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है की लड़की के ठीक हो जाने के बाद जो ब्यान दर्ज किये जायेंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
उसने बताया की उसके पिता और चाचा ने एक व्यक्ति से पैसे लेकर उसे बेच दिया था. उसकी सौतेली मां उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती थी और उसके पिता उसे अक्सर चिमटों से मारा करते थे.
अपने जख्मों के निशान दिखाते हुए उसने बताया की ये सारे उसके पिता ने उसे दिए हैं. पीड़ित लड़की ने बताया की वह आदमी उसे खरीदकर ट्रेन से यहां लाया था और जब वह उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश करने लगा तो उसने उसे दांत से काट लिया और वहां से भाग गयी.
बल्लभगढ़ बस अड्डा पुलिस चौकी उसे चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के माध्यम से सरकारी अस्पताल में ले आई. पीड़ित लड़की का कहना था कि अब वह दोबारा अपने घर नहीं जाना चाहती क्योंकि उसके माता-पिता उसे फिर से बेच देंगे.
उसने कहा, 'मेरे पापा और चाचा ने मुझे बेच दिया. जिस आदमी को बेचा था मै उसे दांत काट कर भाग आई. मै घर वापस नहीं जाना चाहती.'
चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की सदस्या ने बताया की यह लड़की तीन-चार दिन पहले पुलिस के माध्यम से उनके पास लाइ गयी थी, लेकिन लड़की कि तबियत खराब होने कि वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. उन्होंने कहा की संस्था लड़की की हर तरह से मदद करेगी.
चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की सदस्या गीता ने कहा, 'हम अभी बच्ची कि हालत ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं'
इस मामले में आज तक की कैमरा टीम बल्लभगढ़ सिटी थाना पहुची तो वहां थाना इंचार्ज नदारद थे. फोन पर संपर्क करने के बाद उन्होंने आधे घंटे में आने कि बात कही लेकिन दो घंटे तक इंतजार करने पर भी वह नहीं आये. इस पर कैमरा टीम पुलिस कमिश्नर के यहां पहुंची और इस बारे में उनसे बातचीत की.
पुलिस कमिश्नर ने बताया की लावारिस आवस्था में यह लड़की एक ऑटो चालक के माध्यम से पुलिस के पास लाई गयी और बाद में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के माध्यम से इसे सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया. उन्होंने बताया कि इलाज के बाद लड़की का बयान लिया जाएगा और यदि लड़की को बेचे जाने की बात सही पाई गई तो निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पीड़ित लड़की की हर संभव मदद पुलिस द्वारा की जायेगी.
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर अरशिंदर सिंह चावला ने कहा, 'हम बच्ची को न सिर्फ इंसाफ दिलाएंगे बल्कि उसका पुनर्वास भी कराएंगे'