महिला की उम्र को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले देवरिया के एएसपी केशव चंद्र गोस्वामी का तबादला कर दिया गया है. गोस्वामी की टिप्पणी का मामला तूल पकड़ने के बाद यूपी सरकार उनका तबादला करने को मजबूर हो गई.
क्या है पूरा मामला?
मामला देवरिया के बनकटा थाने के दलन छपरा गांव का है. दरअसल, तीन दिन पहले एक दलित महिला के साथ रेप के मामले में थाने पर सुनवाई न होने पर एसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला से एएसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने कुछ ऐसी बातें कहीं, जो बहुत ही शर्मनाक थीं.
Uncencensored VIDEO: ...इससे कौन करेगा रेप?
पीड़ित महिला ने जब अपनी पीड़ा सुनाई, तो एएसपी ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि महिला के कितने बच्चे हैं और उनकी उम्र क्या है. जब लोगों ने बच्चे की उम्र बताई, तो एएसपी ने कहा कि इतनी पुरानी महिला से कौन रेप करेगा? पीड़ित महिला और उसका पति लगातार थाने और एसपी कार्यालय का चक्कर लगाते रहे, लेकिन उनकी पीड़ा किसी ने नहीं सुनी.