scorecardresearch
 

दिल्ली में पुलिसवालों पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक कांस्टेबल की मौत

दिल्ली में अपराध‍ियों को वर्दी का भी डर नहीं है. बेखौफ बदमाशों ने देर रात थाने के पास पुलिसवालों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया.

Advertisement
X
घटना आउटर दिल्ली में रोहिणी के विजय विहार इलाके की है.
घटना आउटर दिल्ली में रोहिणी के विजय विहार इलाके की है.

दिल्ली में अपराध‍ियों को वर्दी का भी डर नहीं है. बेखौफ बदमाशों ने देर रात थाने के पास पुलिसवालों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया. ऑटो सवार बदमाश हथियार छीनकर मौके से फरार हो गए.

घटना आउटर दिल्ली में रोहिणी के विजय विहार थाने के पास की है. चारों बदमाश ऑटो में सवार थे. पुलिस वालों ने गश्त लगाते वक्त इनसे पूछताछ शुरू की. पुलिसवालों ने जब इनसे थाने चलने को कहा तो इन्होंने गोली चला दी. इसके बाद बदमाश हथियार छीन कर फरार हो गए.

फायरिंग में कांस्टेबल जगबीर की मौत हो गई जबकि घायल कांस्टेबल नरेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल कांस्टेबल को जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मौका-ए-वारदात से ग्लास कटर बरामद किया गया है. पुलिस अपराध‍ियों की तलाश कर रही है.

गौरतलब है कि शनिवार शाम दिल्ली के कनॉट प्लेस में अज्ञात हमलावरों ने दो कांस्टेबलों पर फायरिंग कर दी थी. हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी.

दिल्ली में निशाने पर खाकी
2 अक्टूबर 2014: द्वारका में दो पुलिसवालों पर हमला, एक की मौत, दूसरा जख्मी
27 सितंबर 2014: जाफराबाद में कांस्टेबल की हत्या
14 जुलाई 2014: ज्योतिनगर में घर के बाहर कांस्टेबल की हत्या
14 जून 2014: मोतीनगर में एक ट्रैफिक पुलिसवाले को सड़क पर मारा
02 जून 2014: मालवीयनगर में एक महिला की रक्षा कर रहे कांस्टेबल की हत्या
06 मई 2014: पेट्रोलिंग के दौरान दो पुलिसवालों पर जानलेवा हमला
21 अप्रैल 2014: रोहिणी में मामूली बात पर एक हेड कांस्टेबल की पिटाई

Advertisement
Advertisement