दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस में सिपाही पर गोली चलाने के मामले में आतंकवादी घटना से इंकार किया है. पुलिस ने रविवार को कहा कि तीनों व्यक्ति कट्टर अपराधी थे और एक स्थानीय ड्रग्स तस्कर ने अपने विरोधी से बदला लेने और कुछ गवाहों को धमकाने के लिए उन्हें पैसा देकर बुलाया था.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि तीनों हमलावरों में से एक की पहचान मोहम्मद रिजवान (50) के रूप में हुई है, जिसे घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया. रिजवान मुरादाबाद का बदमाश है और हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और शस्त्र कानून के 20 से ज्यादा मामलों में संलिप्त है.
रिजवान से पूछताछ करने वाली दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने भी इस मामले के तार आतंकवाद से जुड़े होने से इंकार किया. पुलिस ने कहा कि जांच में शामिल होने के लिए मुरादाबाद पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंच गई है. रिजवान के दो सहयोगियों की पहचान हो गई है जो फरार हो गए थे.
इनपुट: भाषा