scorecardresearch
 

नेता विपक्ष का पद कांग्रेस को मिलने की कोई संभावना नहीं

इस बात की संभावना बहुत ही कम है कि लोकसभा में किसी कांग्रेसी सांसद को नेता विपक्ष का पद मिलेगा. यह पद पाने की पार्टी की चाल असफल हो गई दिखती है. एक अंग्रेजी पत्र ने यह खबर दी है.

Advertisement
X
संसद भवन की फाइल फोटो
संसद भवन की फाइल फोटो

इस बात की संभावना बहुत ही कम है कि लोकसभा में किसी कांग्रेसी सांसद को नेता विपक्ष का पद मिलेगा. यह पद पाने की पार्टी की चाल असफल हो गई दिखती है. एक अंग्रेजी पत्र ने यह खबर दी है.

पत्र के मुताबिक पिछले हफ्ते लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर सुमित्रा महाजन को 60 सांसदों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र भिजवाया था और इस पद पर अपना दावा पेश किया था. लेकिन सरकार इस मामले में तनिक झुकती नजर नहीं आ रही है. उसने न केवल यह पद कांग्रेस को देने से इनकार कर दिया है बल्कि लोकसभा के उपाध्यक्ष का पद भी उसे न देने का मन बना लिया है. सरकार का कहना है कि यह परंपरा भर है और वह किसी भी दल को यह पद दे सकती है. समझा जाता है कि यह महत्वपूर्ण पद अन्ना द्रमुक के खाते में जा सकता है.

सरकारी सूत्रों ने पत्र को यह बताया है कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि सरकार कांग्रेस को यह पद देने को बाध्य हो. नियमों के मुताबिक सरकार न चाहे तो यह पद कांग्रेस को नहीं दे सकती है.

Advertisement

सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कांग्रेस के साथ उदारता अपनी शर्तों पर दिखाएगी. वह अपने हिसाब से यह काम करेगी. हो सकता है वह कांग्रेस को अतिरिक्त समिति की अध्यक्षता दे सकती है या संसदीय दल में से एक-दो में जगह दे सकती है.

कांग्रेस की समस्या है कि गैर यूपीए दलों के लिए यह कोई मुद्दा ही नहीं है. तृणमूल और अन्नाद्रमुक ने यह संकेत दे दिया है कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. यही हाल बीजू जनता दल का है. ज़ाहिर है सरकार इस मुद्दे पर फैसला अपने हिसाब से लेगी.

Advertisement
Advertisement