scorecardresearch
 

मुस्लिम लीग के साथ देश चलाना मुश्किल होता, बंटवारे से हूं खुश: नटवर सिंह

देश के बंटवारे को लेकर पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नटवर सिंह ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे से मैं खुश हूं. उन्होंने कहा कि अगर बंटवारा नहीं हुआ होता, तो पता नहीं कई एक्शन डेज देखने पड़ जाते.

Advertisement
X
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नटवर सिंह (फाइल फोटो)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नटवर सिंह (फाइल फोटो)

  • कांग्रेस नेता नटवर सिंह बोले, भारत-पाक दो देश बनने से हूं खुश
  • कहा- बंटवारा नहीं होता तो कई 'डायरेक्शन एक्शन डेज' देखने पड़ते

पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नटवर सिंह ने कहा कि उन्हें देश के बंटवारे पर खुशी है. उन्होंने कहा, खुशी है कि भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ. अगर ऐसा नहीं होता तो फिर मुस्लिम लीग देश को चलने नहीं देती और कई 'डायरेक्शन एक्शन डेज (कलकत्ता दंगा)' भी होते.

पूर्व विदेश मंत्री ने ये बात राज्यसभा सांसद एमजे अकबर की नई किताब 'Gandhi’s Hinduism: The Struggle Against Jinnah’s Islam' के लोकापर्ण के मौके पर कही. उन्होंने कहा, मेरी राय में भारत का बंटवारे से मैं खुश हूं, वरना और भी 'एक्शन डेज' देखने पड़ते.

उन्होंने कहा, पहली बार यह जिन्ना के जीवनकाल में 16 अगस्त 1946 को हुआ था, जब कोलकाता में भड़के सांप्रदायिक दंगों में हजारों हिंदू मारे गए थे और तब इसके जवाब में बिहार में हिंसा की घटनाएं हुईं, जिनमें हजारों मुस्लिम मारे गए. ऐसे में ये नामुमकिन था कि मुस्लिम लीग देश को चलने देती.

Advertisement

कोलकत्ता दंगे के समय ब्रिटिश भारत था: सिंह

सिंह ने कहा, मोहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व में मुस्लिम लीग ने एक अलग देश की मांग करते हुए डायरेक्ट एक्शन में शामिल होने का आह्वान किया था. 16 अगस्त, 1946 को कोलकाता में दंगे भड़के थे. इसे कोलकाता (तब कलकत्ता) दंगा या डायरेक्ट एक्शन डे के रूप में जाना जाता है. बंगाल के कलकत्ता में मुसलमानों और हिंदुओं के बीच सांप्रदायिक दंगे भड़के, तब ब्रिटश भारत था.

ये भी पढ़ें- शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने पेश की मिसाल, शव यात्रा के लिए खोला रास्ता

मुस्लिम लीग पर अपनी राय रखने के लिए नटवर सिंह ने 2 सितंबर 1946 में गठित भारत की अंतरिम सरकार का उदाहरण दिया. उन्होंने बताया कि किस तरह से मुस्लिम लीग ने शुरुआत में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद के उपाध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू की कैबिनेट में शामिल होने से मना कर दिया. बाद में उन्होंने सिर्फ अपने प्रस्तावों को खारिज करने के लिए हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- हिंदू समुदाय का मतलब BJP नहीं, सियासी लड़ाई को हिंदुओं से न जोड़ें: भैयाजी जोशी

गांधीजी के उच्च मानक के थे: सिंह

सिंह ने कहा, इस तरह कल्पना कर सकते हैं कि अगर भारत का बंटवारा नहीं हुआ होता, तो आज मुस्लीम लीग हमारे लिए काम करना बहुत मुश्किल कर देती. तब एक हफ्ते में ही सरकार की स्थिति कमजोर हो जाती.

Advertisement

नटवर सिंह ने गांधी को बहुत महान और जिन्ना को बहुत मुश्किल व्यक्ति बताया. 88 वर्षीय सिंह ने कहा कि उनके साथ रहना नामुमकिन था, क्योंकि गांधीजी के मानक बहुते ऊंचे थे वहीं जिन्ना का स्वभाव काफी सख्त था, जिनके साथ शायद मैं नहीं रह सकता था. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वह कार्यक्रम में एकमात्र ऐसे शख्स हैं जिन्होंने गांधी को जीवित देखा है.

Advertisement
Advertisement