scorecardresearch
 

'संविधान बचाओ' मार्च की तैयारी में कांग्रेस, देशभर में सड़कों पर उतरेंगे कार्यकर्ता

भारत बचाओ रैली की अपार सफलता के बाद कांग्रेस अब अपने स्थापना दिवस (28 दिसंबर) के अवसर पर सभी राज्यों की राजधानियों में भारत बचाओ, संविधान बचाओ के नारे के साथ फ्लैग मार्च का आयोजन करने जा रही है.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (फाइल)
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (फाइल)

  • पार्टी स्थापना दिवस पर 28 को फ्लैग मार्च निकालेगी कांग्रेस
  • मार्च निकालने पर 16 को ही लिया गया फैसलाः वेणुगोपाल

कांग्रेस 28 दिसंबर को अपने स्थापना दिवस के अवसर पर सभी राज्यों की राजधानियों में 'भारत बचाओ, संविधान बचाओ' के नारे के साथ फ्लैग मार्च का आयोजन करेगी.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगी, जबकि राज्यों के सभी सीनियर नेता और फ्रंटल संगठनों के प्रमुख अलग-अलग राज्यों की राजधानियों में इस फ्लैग मार्च में हिस्सा लेंगे.

केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 'भारत बचाओ, संविधान बचाओ' नारे के साथ फ्लैग मार्च निकालने का फैसला 16 दिसंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों और प्रभारियों की बैठक में ले लिया गया था.

Advertisement

‘भारत बचाओ’ रैली के बाद मार्च

कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली में आयोजित ‘भारत बचाओ’ रैली की अपार सफलता और इसके परिणामस्वरुप उभर कर आए अप्रत्याशित जन उत्साह की एक कड़ी के रुप में इस फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस फ्लैग मार्च के आयोजन का उद्देश्य नरेंद्र मोदी-अमित शाह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बड़े पैमाने पर बढ़ रही बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, अभूतपूर्व मूल्यवृद्धि और महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध दर्ज कराना है.

वेणुगोपाल ने कहा कि आम आदमी को प्रभावित कर रहे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लाई जा रही नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसी बीजेपी सरकार की विभाजनकारी नीतियों और अधिनियम का विरोध कर रहे विद्यार्थियों और नागरिकों पर पुलिस अत्याचार जैसे मुद्दों को भी इस मार्च के दौरान उठाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement