scorecardresearch
 

कांग्रेस अधिवेशन: राहुल की अध्यक्षता में सब्जेक्ट कमिटी की बैठक

इस बैठक में राजनैतिक, आर्थिक, विदेश पर तीन अलग अलग प्रस्ताव पास करने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही गरीबी उन्मूलन, कृषि और रोजगार को मिलाकर चौथा प्रस्ताव भी है. सब्जेक्ट कमेटी इन प्रस्तावों को अंतिम रूप देगी, जिसको अधिवेशन में पास किया जायेगा.

Advertisement
X
बैठक में राहुल गांधी, सोनिया, मनमोहन, अहमद पटेल समेत बड़े नेता मौजूद हैं
बैठक में राहुल गांधी, सोनिया, मनमोहन, अहमद पटेल समेत बड़े नेता मौजूद हैं

राहुल गांधी की अध्यक्षता में पहली बार शुक्रवार से कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन शुरू हो गया है. इस दौरान सब्जेक्ट कमिटी की बैठक हो रही है. इसमें राहुल गांधी, सोनिया, मनमोहन, अहमद पटेल समेत बड़े नेता मौजूद हैं.

इस बैठक में राजनैतिक, आर्थिक और विदेश मामलों पर तीन अलग-अलग प्रस्ताव पास करने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही गरीबी उन्मूलन, कृषि और रोजगार को मिलाकर चौथा प्रस्ताव भी है. सब्जेक्ट कमेटी इन प्रस्तावों को अंतिम रूप देगी, जिसको अधिवेशन में पास किया जायेगा. इस अधिवेशन में संचालन समिति सब्जेक्ट कमेटी में तब्दील हो गई है. साथ ही सब्जेक्ट कमेटी अधिवेशन के शेड्यूल पर भी अपनी अंतिम मुहर लगाएगी.

17 और 18 मार्च का दिन महत्वपूर्ण होगा, जब राहुल गांधी अधिवेशन की शुरुआत करेंगे. माना जा रहा कि इस अधिवेशन में राहुल कांग्रेस के भविष्य का ब्लू प्रिंट पेश करेंगे. कांग्रेस ने अपने 84वें अधिवेशन के लिए आयोजन समिति, ड्राफ्टिंग कमेटी और उसके तहत चार उपसमिति और एक संविधान संशोधन कमेटी का गठन किया है.

Advertisement

कांग्रेस के अधिवेशन के प्लेनरी सेशन के पहले दिन का कार्यक्रम तय हो गया है. इसके अनुसार राहुल गांधी 9:15 बजे सुबह कार्यक्रम में पहुंचेंगे और झंडोतोलन करेंगे. इसके बाद पार्टी के पूर्व सदस्यों, जिनका निधन हो गया है, उन्हें श्रद्धांजली दी जाएगी. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. 9:30 बजे राहुल का भाषण होगा. इसके बाद राजनीतिक और कृषि प्रस्ताव पेश होगा. शाम 5 बजे पहले दिन के कार्यक्रम के समाप्त हो जाएंगे.

बीजेपी के खिलाफ ‘चार्जशीट’ लाएगी कांग्रेस

इस अधिवेशन में कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ ‘चार्जशीट’ भी लाएगी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया है कि इस अधिवेशन में कांग्रेस पांच बुकलेट के जरिए बीजेपी पर चार्जशीट लाएगी. अधिवेशन में AICC प्रतिनिधियों को ये बुकलेट दी जाएगी. प्रत्येक बुक 10 पेज की होगी, जिसमें युवा, किसान, शिक्षा, रोजगार, एसटी/एससी और महिलाओं से संबंधित जानकारियां होंगी. इसमें तथ्य और डाटा के साथ काफी जानकारी होगी, जो मोदी सरकार के झूठ का और बेहतर तरीके से पर्दाफाश करने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए सहायक होगी.

अधिवेशन में मुख्य भाषण

17 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण से अधिवेशन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा. दूसरे दिन दो प्रस्तावों पर चर्चा होगी. 18 मार्च को भी दो प्रस्ताव आएंगे. 18 मार्च को शाम 5 बजे राहुल गांधी का मुख्य भाषण होगा जो समापन भाषण होगा.

Advertisement
Advertisement