scorecardresearch
 

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने की बुश को भारत रत्‍न देने की मांग

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को भारत रत्न देने की मांग की है.

Advertisement
X

कांग्रेस प्रवक्ता और सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को भारत रत्न देने की मांग की है.

सिंघवी ने शुक्रवार को फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा था कि बुश ने बहुत अच्छा काम किया है. भारत के हितों की रक्षा की है, इसलिए उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए.

देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न कला, साहित्य, विज्ञान और जनसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाता है. अब तक मदर टेरेसा (1980) और नेल्सन मंडेला (1990) सहित 41 शख्सियतों को भारत रत्न से नवाजा जा चुका है. 

Advertisement
Advertisement