प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधने पर कांग्रेस बौखला गई है. कांग्रेस ने मोदी पर तंज कसते हुए आज कहा कि वह अब भी प्रचार की मुद्रा में हैं और भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि वह अब सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि मोदी जी अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री हैं. वह अब भी प्रचार की मुद्रा में हैं. वह देश के प्रधानमंत्री हैं. उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में काम करना चाहिए, न कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर.’’
अहमद ने पीएमओ की ओर से मंत्रियों को विदेश दौरे से 10 दिन पहले नोटिस दिए जाने को लेकर कथित तौर पर सर्कुलर जारी किए जाने को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने लोगों की आंखों में धूल झोंकना शुरू कर दिया है. यह निर्देश लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला है. कोई भी मंत्री प्रधानमंत्री की सहमति के बगैर विदेश नहीं जाता है.’’