scorecardresearch
 

PM मोदी की 'मन की बात' पर रोक की मांग लेकर चुनाव आयोग पहुंचे महागठबंधन के नेता

बिहार में चुनावी आचार संहिता लागू हो जाने के बाद कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू ने रेडियो पर प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम पर आपत्ति जताई है. तीनों दलों ने चुनाव आयोग से मिलने का वक्त मांगा है. अभी महागठबंधन  के नेता चुनाव आयोग पहुंचे हैं. बिहार में 12 अक्टूबर से चुनाव शुरू हो रहे हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की फाइल फोटो
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की फाइल फोटो

बिहार में चुनावी आचार संहिता लागू हो जाने के बाद कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू ने रेडियो पर प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम पर आपत्ति जताई है. तीनों दलों ने चुनाव आयोग से मिलने का वक्त मांगा है. अभी महागठबंधन  के नेता चुनाव आयोग पहुंचे हैं. बिहार में 12 अक्टूबर से चुनाव शुरू हो रहे हैं.

ये दल चुनाव आयोग से मांग करने वाले हैं कि प्रधानमंत्री के इस रेडियो कार्यक्रम पर बिहार चुनाव तक रोक लगाई जाए. इन दलों का मानना है कि इससे चुनावों में लाभ लेने की कोशिश की जा सकती है.


बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कांग्रेस का वश चले तो पीएम के मुंह पर ताला लगा दे. पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इसे देश का अपमान बताया. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग पीएम के रेडियो पर कार्यक्रम पर रोक लगाने से इंकार कर सकता है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल इस सिलसिले की शुरुआत की थी जिसमें रेडियो के जरिये प्रधानमंत्री देश के लोगों से संवाद करते हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिये पूर्व सैनिकों, किसानों, छात्रों आदि से संवाद कर विभिन्न मुद्दों पर संवाद कर चुके हैं. इस बार 20 सितंबर को प्रधानमंत्री फिर रेडियो पर 'मन की बात' करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement