scorecardresearch
 

मोदी ने इंटरव्यू में झूठ बोला, राफेल पर पूरा देश PM पर उंगली उठा रहा है: राहुल

राफेल डील मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफाई के अगले दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में झूठ बोला है. पूरे देश राफेल के मुद्दे पर पीएम मोदी पर उंगली उठा रहा है.

Advertisement
X
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी (फोटो-फाइल)
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी (फोटो-फाइल)

साल के पहले दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल मामले पर अपनी बात रखी और कहा था कि राफेल पर मुझ पर व्यक्तिगत आरोप नहीं, सरकार पर आरोप हैं. पीएम मोदी के बयान के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में राफेल मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में झूठ बोला है. पूरा देश राफेल के मुद्दे पर पीएम मोदी पर उंगली उठा रहा है.

राहुल गांधी ने राफेल सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने डेढ़ घंटे के इंटरव्यू में पांच मिनट भी राफेल सौदे पर बात नहीं की. कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए सवाल किया कि आखिर क्यों ये डील एचएएल से छीन कर अनिल अंबानी को दे दी गई? इतना ही नहीं उन्होंने सवाल किया कि जब भारत को तत्काल इन विमानों की जरूरत है तो भी अभी तक एक भी विमान भारत की जमीन पर क्यों नहीं उतरा है?

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के पहले दिन मंगलवार को समाचार एजेंसी ANI को दिए गए इंटरव्यू में राफेल मुद्दे पर अपनी बात रखी थी. पीएम मोदी ने कहा था कि राफेल पर मैंने हमेशा खुलकर बोला है और इसमें मुझ पर व्यक्तिगत कोई आरोप नहीं है. राफेल पर मैंने हमेशा खुलकर बोला है और मैं इस बात का जवाब पहले भी संसद में दे चुका हूं. राफेल पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आ चुका है.

पीएम मोदी ने कहा कि राफेल डील के मामले को सुप्रीम कोर्ट भी साफ कर चुका है. दूध का दूध और पानी का पानी हो चुका है. उन्होंने कहा, 'मीडिया को राफेल डील पर राहुल गांधी से सबूत मांगना चाहिए. कांग्रेस जो आरोप लगा रही है, उसे साबित करे.'

मोदी ने कहा था कि राहुल को बार-बार बोलने की बीमारी है, तो मुझे बार-बार बोलने की जरूरत है क्या? उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से हमेशा डिफेंस डील विवादित क्यों रहा है?'

Advertisement
Advertisement