संसद में हंगामे के बीच एक अनोखी तस्वीर जब देखने को मिली जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पास पहुंची. दरअसल लालकृष्ण आडवाणी ने सोनिया के जन्मदिन के मौके पर उन्हें फोन किया था, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई थी. जिसके बाद सोनिया खुद ही आडवाणी से मिलने पहुंची.
सोनिया गांधी के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आडवाणी से मुलाकात की, सिंधिया ने आडवाणी से कहा कि आपकी बात मान कर हम तो बहस के लिए तैयार है लेकिन सत्ता पक्ष के सांसद ही हंगामा कर रहे है. वहीं लालकृष्ण आडवाणी का कहना था कि नोटबंदी के मसले पर सदन में बहस होनी चाहिए पर वोटिंग नहीं.
गौरतलब है कि आडवाणी ने संसद में चल रहे हंगामे पर नाराजगी जताई थी, आडवाणी ने कहा था कि संसद में जो भी सांसद और दल हंगामा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लोकसभा में विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे हंगामे के बीच लालकृष्ण आडवाणी ने संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार से कहा, 'ये चर्चा नहीं कर रहे, रोज-रोज हंगामा करते हैं... या तो कोई रास्ता निकले या स्पीकर उनको बाहर करें.' आडवाणी ने यह भी कहा कि जो सांसद हंगामे से बाज नहीं आते उनका वेतन काट लिया जाना चाहिए.