कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में राहुल गांधी गाड़ी में बैठे एक घायल शख्स की मदद करते दिख रहे हैं. दरअसल राजस्थान के पत्रकार राजेंद्र व्यास सड़क हादसे में घायल हो गए थे. जिस वक्त उनके साथ हादसा हुआ राहुल गांधी का काफिला वहां से गुजर रहा था.
घायल शख्स को देखते ही राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और पत्रकार को बैठाकर अस्पताल में लेकर गए. इस वीडियो को उनके स्टाफ ने शूट किया है. व्यास सेंट्रल दिल्ली में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. वह राजस्थान में एक अखबार कंपनी के मालिक हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी घायल पत्रकार के सिर पर लगी चोट को रूमाल से पोंछ रहे हैं. राजेंद्र व्यास राहुल गांधी से कह रहे हैं कि सर ये वीडियो में अपने चैनल के साथियों को भेजूंगा जिसपर राहुल गांधी हंस देते हैं.
ये कोई पहला मौका नहीं है कि राहुल गांधी कभी किसी घायल पत्रकार की मदद की हो. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में फोटो पत्रकार की मदद की थी. दरअसल फोटो पत्रकार राहुल गांधी की तस्वीर लेने के दौरान सीढ़ियों से गिर गया था. फोटो पत्रकार समेत कई मीडियाकर्मी राहुल गांधी को कवर के लिए पहुंचे थे.Rahul Gandhi takes injured journalist to hospital
Read @ANI Story | https://t.co/Ea51UmKC1A pic.twitter.com/IdZGJtSL4d
— ANI Digital (@ani_digital) March 27, 2019
इसी दौरान एक फोटो पत्रकार सीढ़ियों से नीचे गिर गया. इसके बाद राहुल गांधी तत्काल उसकी सहायता के लिए पहुंचे और उन्हें सहारा देते हुए उठाया.