कांग्रेस की कमान संभालते ही राहुल गांधी पार्टी में भारी फेरबदल करने की कवायद में जुट गए हैं. अब वो कांग्रेस पार्टी में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने के लिए काम करने में जुटे हुए हैं.
दिल्ली के कांग्रेस महिला संवाद को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दुर्भाग्यवश हमारे पास महिला अध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन हम अब राज्यों को महिला मुख्यमंत्री देने के लिए काम करेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली लौटने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है.
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर महिलाओं को तवज्जों नहीं देने का आरोप लगाया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''आप कभी गांधी जी की कोई भी फोटो देखिए, उसमें आपको गांधी जी के पास 3-4 महिलाएं जरूर दिखाई देंगी. RSS का जो संगठन है, उसमें महिला घुस भी नहीं सकतीं, वो उनकी विचारधारा है.''
राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी में बदलाव किया जा रहा है. प्रत्येक स्तर पर महिलाओं की भूमिका बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के रूप में हम सरकार पर महिलाओं के आरक्षण के लिए दबाव बनाएंगे. सरकार को इसके लिए काम करना ही होगा.
राहुल गांधी ने कहा कि महिला आरक्षण पर कोई अगर-मगर नहीं होगा. जैसे हमने GST को बदलने के लिए दबाव डाला, उससे ज्यादा दबाव हम डालेंगे. सरकार को क्लियर मैसेज देंगे कि आपको महिला आरक्षण करना ही पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी सरकार को विकल्प नहीं देगी.
Women's Reservation पर कोई अगर-मगर नहीं होगा। जैसे हमने GST को बदलने के लिए दबाव डाला, उससे ज्यादा दबाव हम डालेंगे, सरकार को clear message देंगे कि आपको Women's Reservation करना ही पड़ेगा।कांग्रेस पार्टी उनको choice नहीं देगी। pic.twitter.com/4BJRsxFrwt
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 13, 2017
राहुल गांधी ने कहा कि हम महिलाओं को चुनाव लड़ाना चाहते हैं. इसके लिए कांग्रेस पर व्यापक स्तर पर बदलाव किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की बात करते हुए कहा कि गुजरात से भी जल्द सरप्राइज आने वाला है.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा, ''गुजरात का चुनाव एक तरफा होने वाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने मुझे गुजरात में ज्यादा कैंपेन करने को मना किया था, लेकिन मुझे काम में इंट्रेस्ट है, रिजल्ट में नहीं. गीताजी में लिखा है- काम करो फल की चिंता मत करो. मैं उसी को मानता हूं.''
राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक पुरानी विचारधारा वाली पार्टी है. गुजरात में बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है. मोदी ने गुजरात की जनता के सामने कोई विजन नहीं रख सके हैं. मोदी या तो अपनी बात करते रहे या फिर कांग्रेस के बारे में बोलते रहे लेकिन गुजरात के लिए उन्होंने कुछ नहीं कहा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''हम लोग पिछले चार महीने में गुजरात के लोगों से बात कर रहे हैं. मैंने पिछले कुछ दिनों में गुजरात के लिए दिल से काम किया है. अभी मेरा पूरा ध्यान गुजरात के चुनाव पर था. गुजरातियों ने खाने की हर डिश में कुछ नया काम किया है.''