कांग्रेस के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का प्रस्ताव दिया है. मिलिंद देवड़ा ने कहा कि वो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस बात से सहमत हैं कि नया कांग्रेस अध्यक्ष युवा, सक्षम और अनुभवशील होना चाहिए.
देवड़ा ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मेरे विचार से सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया में कांग्रेस अध्यक्ष बनने की योग्यता है. वो कांग्रेस को मजबूत करने में सक्षम हैं. साथ ही वो विपक्ष को भी मजबूत कर सकते हैं.'
मिलिंद देवड़ा ने कहा, 'मैं अपनी क्षमता और ताकत को समझता हूं और जो कोई भी पार्टी हित में काम करेगा मैं उसके साथ काम करने को तैयार हूं.' उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को कम से कम अंतरिम अध्यक्ष तो बनाया ही जाना चाहिए जिन्हें सार्वजनिक तौर पर गांधी परिवार से सपोर्ट भी मिलना चाहिए.
प्रियंका गांधी पर मिलिंद देवड़ा ने कहा कि मुझे खुशी होगी कि वह आगे आएं और पार्टी की कमान संभालें. लेकिन गांधी परिवार पहले ही साफ कर चुका है कि कांग्रेस पार्टी का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा तो संभावना ही खत्म हो गई.
Milind Deora, Mumbai Congress President to ANI, on Priyanka Gandhi Vadra: Yes, I will be happy if she comes and leads (Congress party) but when Gandhi family has clarified that the next party president should not be from Gandhi family, this possibility doesn't arise. (file pic) pic.twitter.com/nYBEcqUSZo
— ANI (@ANI) August 4, 2019
मिलिंद देवड़ा ने कहा कि बेशक गांधी परिवार मेरे आकलन से सहमत नहीं है. इस सवाल पर कि अगर पार्टी ने दोनों के अलावा किसी और नाम पर फैसला किया, तो उन्होंने कहा, "अगर पार्टी सामूहिक रूप से किसी और पर फैसला लेती है, तो मैं इसका सम्मान करूंगा. लेकिन अगर पार्टी या जनता मेरे आकलन से असहमत है तो मुझे आश्चर्य होगा."
नए अध्यक्ष के बारे में पार्टी की धीमी प्रक्रिया पर एक सवाल के जवाब में मिलिंद देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस को उन 13 करोड़ मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने पार्टी में भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि इस समय की यह सबसे बड़ी जरूरत है कि पार्टी नेतृत्व को लेकर सामूहिक रूप से फैसला लिया जाए. मेरी राय में हमें बढ़िया कदम उठाने की जरूरत है ताकि कार्यकर्ताओं को उत्साहित और मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके.