scorecardresearch
 

कांग्रेस की मांग, पंजाब के महाराजा दिलीप सिंह की अस्थियां भारत लाए मोदी सरकार

कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह पंजाब के पूर्व महाराजा दिलीप सिंह की अस्थियों को ब्रिटेन से भारत लाए. कांग्रेस ने राज्य सभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की.

Advertisement
X
महाराजा दिलीप सिंह (साभार- विकीपीडिया)
महाराजा दिलीप सिंह (साभार- विकीपीडिया)

कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह पंजाब के पूर्व महाराजा दिलीप सिंह की अस्थियों को ब्रिटेन से भारत लाए. कांग्रेस ने राज्य सभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की.

बाजवा ने कहा कि पीएम को इस मामले में हस्तक्षेप करके पूर्व महाराजा के अवशेषों को भारत लाने में मदद करनी चाहिए. उन्होंने पीएम को इस आशय की चिट्ठी भी सौंपी है.

बाजवा ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, 'दुनिया भर के सिख समुदाय की मांग है कि महाराजा दिलीप सिंह के अवशेषों को भारत लाया जाए.' पंजाब के पूर्व महाराजा दिलीप सिंह महाराजा रंजीत सिंह के सबसे छोटे बेटे थे.

अंग्रेजों के 29 मार्च 1849 में पंजाब को अपने अधीन लेने के बाद महाराजा दिलीप सिंह को 15 साल की उम्र में ही ब्रिटेन भेज दिया गया था. उन्हें शुरुआती पांच सालों के दौरान अपनी मां से भी नहीं मिलने दिया गया था. 15 साल की उम्र में ही उन्हें ईसाई धर्म स्वीकार करवा दिया गया था.

Advertisement

बाजवा की चिट्ठी में लिखा है, '1861 में अपनी मां से मिलने के बाद दिलीप सिंह को सिख साम्राज्य की समृद्ध विरासत के बारे में पता चला. अपनी मां की मौत के बाद उन्होंने भारत आने की इजाजत मांगी. सिख धर्म को फिर से खड़ा करने की उनकी कोशिशों को अंग्रेजों ने विद्रोह माना.'

22 अक्टूबर 1983 को 55 साल की उम्र में उनका पैरिस में निधन हो गया था. उन्हें ब्रिटेन में ईसाई रीतियों के मुताबिक दफना दिया गया था. कांग्रेसी सांसद बाजवा ने पीएम को खत में लिखा है, 'महाराजा दिलीप की भारत में अंतिम संस्कार की आखिरी इच्छा पूरी नहीं हो सकी, क्योंकि अंग्रेजों को इससे विद्रोह फैलने का खतरा था. इसलिए मैं आपसे अपील करता हूं कि उनकी कब्र को खुदवा कर शव को निकाला जाए और उनके अवशेषों को भारत में लाया जाए.'

बाजवा ने कहा है कि महाराजा दिलीप सिंह का अंतिम संस्कार सिख रीति-रिवाजों के अनुसार होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि यह पंजाब के लोगों के लिए भावनात्मक विषय है.

Advertisement
Advertisement