केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की मानें तो चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के लिए महंगाई और भ्रष्टाचार नहीं बल्कि पार्टी में मौजूद गद्दार जिम्मेदार हैं.
बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव अपने गद्दारों के कारण हारी है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपने संगठनात्मक ढांचे की ओवरहॉलिंग (आमूल-चूल बदलाव) करने जा रही है और इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से होगी. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी अगले चार-पांच दशकों तक केन्द्र की सत्ता में नहीं आ सकेगी और उनके पीएम पद के उम्मीदवार पीएम इन वेटिंग ही बने रहेंगे.
वर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से 50 सीटें जीतेगी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. मुजफ्फरनगर दंगों को सपा और बीजेपी की मिलीभगत का नतीजा करार देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव सत्ता के कई केन्द्र बनाकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को काम नहीं करने दे रहे हैं.