हमारा संघर्ष लोकतंत्र, न्याय और राष्ट्र की आत्मा के लिए
डीके शिवकुमार ने गुरुवार को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए ये परीक्षा और संघर्ष की घड़ी है. प्रियंका ने कहा, "हमारा संघर्ष लोकतंत्र, न्याय और राष्ट्र की आत्मा के लिए है. हम सभी लोग इसके लिए पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे.
पढ़ें- 23 साल पहले प्रियंका गांधी को अलॉट हुआ था लोधी एस्टेट में बंगला, जानिए कितना है रेंट
बीजेपी सरकार की दमनकारी नीति के सामने नहीं झुकना है
बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि किसी भी हालत में हमें डरना नहीं है और न ही बीजेपी सरकार की दमनकारी और अन्यायपूर्ण नीतियों के सामने झुकना है.
प्रियंका को बंगला खाली करने का आदेश
बता दें कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली स्थित उनका सरकारी बंगला खाली करने को कहा है. प्रियंका गांधी वाड्रा अब लखनऊ स्थित अपने बंगले में शिफ्ट होंगी.
पढ़ें- नेताओं को बंगला आवंटित होने के क्या हैं नियम, कितना है किराया?
डीके शिवकुमार को बधाई देने के बहाने प्रियंका ने कहा कि वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इस संघर्ष की बेला में कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी हैं.