scorecardresearch
 

कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने नाथूराम गोडसे से की पीएम मोदी की तुलना, भड़की बीजेपी

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पी. एल. पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि वे संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

Advertisement
X
पी. एल. पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
पी. एल. पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

  • कांग्रेस नेता पुनिया के बयान की भाजपा ने की कड़ी निंदा
  • शहनवाज हुसैन बोले- यह 130 करोड़ भारतीयों का अपमान
  • जी वी नरसिम्हा बोले, कांग्रेस मोदी की लोकप्रियता से घबराई

कांग्रेस नेता पी. एल. पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना नाथूराम गोडसे से कर दी. पुनिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 में आए थे तो संसद की सीढ़ी पर माथा टेका था, ठीक उसी प्रकार जैसे नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या के पहले उनके पैर छुए थे.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पी. एल. पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि वे संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. पुनिया ने कहा, 'पीएम मोदी जब दूसरी बार 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर आए तो संविधान के सामने माथा टेका था, जबकि पहली बार आए थे तो संसद की सीढ़ी पर माथा टेका था. गोडसे ने भी महात्मा गांधी को गोली मारने के पहले उनके पैर छुए थे. यह इन लोगों की परंपरा है.'

Advertisement

भाजपा का पुनिया के बयान पर पलटवार

पुनिया के बयान के बाद भाजपा के प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमला बोल रहे हैं और उनकी तुलना गोडसे से कर रहे है. उन्होंने कहा कि मोदी के काम से कांग्रेस घबरा गई है. पीएम मोदी गांधी की विचारधारा पर चल रहे हैं और लगातार देश का विकास कर रहे हैं. जबकि गांधी परिवार ने सिर्फ गांधी टाइटल का इस्तेमाल किया है. दशकों तक गांधी की विचारधारा पर चलने की जगह नेहरू की विचारधारा पर चले.

ये भी पढ़ें- गार्गी कॉलेज मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो और आरोपी गिरफ्तार

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी 130 करोड़ भारतीयों के दिल में बसते हैं. ऐसा कहना सभी भारतीयों का अपमान है. भारत की जनता ने प्रधानमंत्री को चुना है और पीएम पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना उनका अपमान है. कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री का जितना अपमान करेंगे देश की जनता उन्हें उतना ही प्यार करेगी.

जब पीएम मोदी ने संसद पर टेका था माथा

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार 20 मई को संसद पहुचे थे. इतिहास में पहली बार कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. नरेंद्र मोदी जब संसद पहुंचे तो लोकतंत्र के मंदिर के द्वार पर सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया था. यह पहला मौका था जब नरेंद्र मोदी सांसद के तौर पर संसद भवन पहुंचे. मुख्य द्वार पर उनके स्वागत के लिए बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. तब यह खबर मीडिया की सुर्खियां बनी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गार्गी कॉलेज में घुसकर छात्राओं से छेड़छाड़ करने वालों पर एक्शन, 10 गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement