खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के फिटनेस चैलेंज पर कांग्रेसी नेताओं ने जमकर तंज कसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर तीखा हमला भी किया. लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने चौंकाने वाला वीडियो ट्वीट किया है.
दरअसल, 52 वर्षीय कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने राज्यवर्धन सिंह राठौर की चुनौती स्वीकार करते हुए प्रोफेशनल जिम ट्रेनर की तरह पुश अप्स लगाए और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मनीष अपने वीडियो में एक एथलीट की तरह पुश अप्स लगाते नजर आ रहे हैं.
मनीष तिवारी ने पुश अप्स का वीडियो ट्वीट करते हुए उनसे बेहतर करने की चुनौती भी दे डाली और लिखा, 'पुश अप्स करने से बेहतर कुछ भी नहीं है. यह चुनौती उन सभी उम्रदराज लोगों के लिए है जो खुद को सुपर मर्द समझते हैं, लेकिन ये तो अभी मात्र ट्रेलर है, देखते हैं कौन ज्यादा कर पाता है.'
At the end of the day nothing beats the good ole push-up ? #FitnessChallenge to all ageing alleged Alpha Males this is but a trailer - let us see who can do more 🏀🏀🏀🏀 pic.twitter.com/OlDHzvps0H
— Manish Tewari (@ManishTewari) May 25, 2018
शुक्रवार को इस वीडियो के पोस्ट किए जाने के बाद ट्विटर पर लोगों ने यह कयास लगाना भी शुरू कर दिया कि वो बीजेपी ज्वॉइन करने जा रहे हैं. हालांकि, मनीष तिवारी द्वारा ये चुनौती स्वीकार करने के पहले तमाम कांग्रेसी नेताओं ने इस फिटनेस चैलेंज पर सवाल खड़े किए थे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह ईंधन की कीमतें कम करने की चुनौती स्वीकार करें, वरना कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन शुरू करेगी. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने मोदी से कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा, नौकरियां, भ्रष्टाचार और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसी चुनौतियों से निपटें.
राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि फिटनेस चुनौती से निपटने से पहले मोदी को खाली पेटों को भरने और देश के बेरोजगारों को नौकरियां देने की चुनौती का सामना करना चाहिए.
माकपा नेता सीताराम येचुरी ने 'जस्ट जुमला' हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, 'कच्चे तेल की कीमतों से मोदी का सामना हमें उस पुरानी कहावत की याद दिलाता है. ज्वारभाटा उतर जाने के बाद पता चलता है कि कौन निर्वस्त्र तैर रहा है. अब वह फिटनेस चुनौती जैसे नए तमाशे से हमारा ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर शुरू की गई खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मुहिम के तहत भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के 'फिटनेस चैलेंज' को स्वीकार किया था.
विराट ने ट्विटर पर राठौर द्वारा शुरू की गई मुहिम 'हम फिट तो इंडिया फिट' के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को टैग किया था. इस पर मोदी ने चैलेंज को स्वीकार करते हुए ट्वीट किया- 'चुनौती स्वीकार है विराट. मैं जल्दी ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो अपलोड करूंगा.'