वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में उनके माइक को बंद करने की शिकायत की है. खड़गे ने कहा कि साध्वी निरंजन ज्योति के मामले में प्रधानमंत्री के बयान के बाद वह सवाल करना चाहते थे, लेकिन उनके माइक को बंद कर दिया गया.
खड़गे ने अपनी शिकायत में कहा कि शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही के दस्तावेज में प्रधानमंत्री के बयान के बाद उनके विचारों को जगह नहीं दी गई है. यही नहीं, टीवी पर भी उनके बयान को नहीं दिखाया गया है. खड़गे ने स्पीकर सुमित्रा महाजन से अपनी शिकायत में कहा, 'आप हितों की रक्षा करने वाले हैं. आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए.'
साध्वी निरंजन ज्योति के मामले को बार-बार उठाए जाने के बाबत कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका मकसद कहीं से भी सदन की कार्यवाही को बाधित करना नहीं है. खड़गे ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि यह एक महत्वपूर्ण मसला है.
दूसरी ओर, संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो बयान दिया और खड़गे ने जो कहा वह कमोबेश वही बातें है जो कांग्रेस के नेता पहले भी कह चुके हैं. जबकि स्पीकर महाजन ने कहा कि नियम के मुताबिक, सदन में उसी माइक को ऑन किया जाता है कि जिन्हें बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है.
- इनपुट पीटीआई