scorecardresearch
 

खाद्य सुरक्षा बिल के विरोधियों को ढोंगी बताते हुए बोली कांग्रेस, जिम में जाकर मोटापा घटाएं

अगले लोकसभा चुनावों में संकटमोचक माने जाने वाले खाद्य सुरक्षा बिल पर विपक्ष के विरोध के चलते कांग्रेस के नेता गुस्साए हुए हैं और आक्रामक रुख अपना रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने कहा है कि जो लोग खाद्य सुरक्षा बिल का विरोध कर रहे हैं, वे जिम में जाएं और अपना मोटापा घटाएं.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा

अगले लोकसभा चुनावों में संकटमोचक माने जाने वाले खाद्य सुरक्षा बिल पर विपक्ष के विरोध के चलते कांग्रेस के नेता गुस्साए हुए हैं और आक्रामक रुख अपना रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने कहा है कि जो लोग खाद्य सुरक्षा बिल का विरोध कर रहे हैं, वे जिम में जाएं और अपना मोटापा घटाएं. झा के मुताबिक भरपेट तृप्त ढोंगी लोग ही गरीबों की भूख की चिंता का झूठा दिखावा कर रहे हैं.

एक ट्वीट में इस तरह के विचार व्यक्त करते हुए झा ने लिखा कि खाद्य सुरक्षा बिल की आलोचना जो लोग कर रहे हैं, या तो वे बिल्कुल ही अनजान और अज्ञानी हैं, या फिर राजनीतिक मौकापरस्ती के तहत ऐसा कर रहे हैं.

कांग्रेस की एक और युवा प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया कि खाद्य सुरक्षा बिल गरीबी रेखा से नीचे गुजर कर रहे लोगों के अनाज पर हो रहे खर्च को कम करेगा और इससे उपलब्ध हुए संसाधनों का इस्तेमाल स्वास्थ, शिक्षा और पोषक भोजन मुहैया कराने में होगा.

Advertisement
Advertisement