भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने रायपुर में पार्टी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार अल्पमत में आ गई है. नवम्बर में आम चुनाव हो सकते हैं. कांग्रेस को देश की सबसे बड़ी साम्प्रादायिक पार्टी बाताते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला किया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राजधानी के डूमरतराई क्षेत्र में नवनिर्मित अत्याधुनिक भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने की.
केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राजनाथ ने कांग्रेस को देश की भ्रष्टतम पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के अधिकांश मंत्री घोटाले के आरोपी हैं. अगर पिछले 54 वर्षो के कांग्रेस के शासन काल के घोटालों की गहराई से जांच की जाए तो अरबों खरबों के घोटाले उजागर होंगे. उन्होंने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को महंगाई और अव्यस्था के लिए जिम्मेदार बताया.
उन्होंने कहा कि इस सरकार में कोई दम नहीं है इसलिए पड़ोसी देश तक आंखें दिखाते हैं. पाक इस देश के सिपाहियों के शहीदों के सिर तक ले जाता है और केन्द्र कुछ नहीं कर पाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज तक जनता की आंखों में धूल झोंककर सत्ता में कब्जा करते आई है.
राजनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा हैट्रिक बनाएगी. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेसी सरकार के समय में छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य था, परंतु पिछले नौ वर्षों के सुशासन के बाद अब प्रदेश विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है और यही कारण है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां हैट्रिक लगाएगी.
कार्यक्रम में रमन मंत्रिमंडल के अलावा सभी संगठनों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.