scorecardresearch
 

टीम राजनाथ की बैठक में छाए नरेंद्र मोदी

बीजेपी स्थापना दिवस के ठीक एक दिन बाद दिल्ली में शुरू हो गई पार्टी की 2014 लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी. राजनाथ सिंह ने बैठक ली पार्टी के पदाधिकारियों की. बैठक कई घंटों तक चली लेकिन सबसे गौर करने वाली बात ये रही कि इसमे नरेंद्र मोदी बगैर किसी तय कार्यक्रम के शामिल हुए.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी स्थापना दिवस के ठीक एक दिन बाद दिल्ली में शुरू हो गई पार्टी की 2014 लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी. राजनाथ सिंह ने बैठक ली पार्टी के पदाधिकारियों की. बैठक कई घंटों तक चली लेकिन सबसे गौर करने वाली बात ये रही कि इसमे नरेंद्र मोदी बगैर किसी तय कार्यक्रम के शामिल हुए.

'मक्‍खी तीर' से मोदी को घायल करने की कोशिश
बीजेपी ने 6 अप्रैल को अपना 33वां स्थापना दिवस बनाया और एक दिन बाद ही दिल्ली में पार्टी के पदाधिकारियों की लंबी चौड़ी बैठक भी हो गई. राजनाथ की नई टीम बनने के बाद पदाधिकारियों की ये पहली बैठक हुई. बैठक कई घंटे तक चली, कई तरह की बातें हुई. कई बातों पर चर्चा हुई लेकिन इस मीटिंग की सबसे खास बात रही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का बैठक में बिना न्यौते के पहुंचना.

Advertisement

बीजेपी के पास विकास का मंत्र है: नरेंद्र मोदी
मोदी बीजेपी के संसदीय बोर्ड में शामिल हो चुके हैं लेकिन बैठक पार्टी पदाधिकारियों की थी. हालांकि जिस तरीके से मोदी वहां करीब 2 घंटे तक मौजूद रहे. कहा जा रहा है कि वो बैठक में मौजूद पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे थे. माना ये भी जा रहा है कि मोदी की मौजूदगी पार्टी में उनके बड़े होते कद को सम्मान देने के लिए थी.

मोदी बैठक खत्म होने से पहले ही वहां से रुखसत हो गए. लेकिन सूत्रों के मुताबिक बैठक में 2014 लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा हुई और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में बेहतर तालमेल बढ़ाने पर भी बात हुई.

Advertisement
Advertisement