scorecardresearch
 

'स्वच्छ भारत' अभियान में हिस्सा लेने वाले राही को कांग्रेस ने किया सस्पेंड

कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता राम लाल राही को 'स्वच्छ भारत' अभियान में हिस्सा लेने की वजह से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है.

Advertisement
X

कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता राम लाल राही को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'स्वच्छ भारत' अभियान में हिस्सा लेने की वजह से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है. इसके अलावा राहुल गांधी से सवाल पूछने वाले के. के. शर्मा को भी पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. राही ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में 'स्वच्छ भारत' अभियान में हिस्सा लिया था.

दूसरी ओर के. के. शर्मा को इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि उन्होंने राज बब्बर को 'नचनिया' कह दिया था. शर्मा ने गाजियाबाद से राज बब्बर को टिकट देने के राहुल गांधी के फैसले पर भी सवाल उठाए थे.

इन दोनों नेताओं पर कार्रवाई जनरल सेक्रेटरी मधुसुदन मिस्त्री की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की गई है. सोनिया ने इन दोनों नेताओं पर गाज गिराकर पार्टी के दूसरे नेताओं को संदेश दिया है कि वे अनुशासन में रहें.

Advertisement
Advertisement