scorecardresearch
 

कांग्रेस कोर ग्रुप ने तेलंगाना पर समिति को दिया अंतिम रूप

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने समझा जाता है कि तेलंगाना पर समिति के स्वरूप को अंतिम रूप दे दिया, जो पृथक राज्य के गठन की रूपरेखा देखेगी. इस समिति के नाम की घोषणा अगले सप्ताह किये जाने की उम्मीद है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने समझा जाता है कि तेलंगाना पर समिति के स्वरूप को अंतिम रूप दे दिया, जो पृथक राज्य के गठन की रूपरेखा देखेगी. इस समिति के नाम की घोषणा अगले सप्ताह किये जाने की उम्मीद है.

पार्टी की कोर समिति ने 7 फरवरी की समससीमा की पृष्ठभूमि में तेलंगाना के मुद्दे पर चर्चा की. इस विषय में संयुक्त कार्य समिति ने अलग राज्य के गठन के लिए 7 फरवरी के बाद आंदोलन तेज करने की बात कही थी.

पार्टी सूत्रों ने कहा उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी एन श्रीकृष्णा को इस समिति का अध्यक्ष बनाये जाने की उम्मीद है जिसकी घोषणा अगले सप्ताह गृह मंत्री पी चिदंबरम करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि समिति के अन्य सदस्यों के नाम को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement