scorecardresearch
 

तेलंगाना समिति अगले हफ्ते: चिदंबरम

केंद्र ने कहा है कि अलग तेलंगाना राज्य के गठन की मांग की समीक्षा के लिए बहुचर्चित समिति के गठन की घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी. गृह मंत्री पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमलोगों ने लगभग इस संबंध में काम पूरा कर लिया है.

Advertisement
X

केंद्र ने कहा है कि अलग तेलंगाना राज्य के गठन की मांग की समीक्षा के लिए बहुचर्चित समिति के गठन की घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी. गृह मंत्री पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमलोगों ने लगभग इस संबंध में काम पूरा कर लिया है.

अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा, तो हम अगले हफ्ते तक इस संबंध में एक समिति गठित करने की घोषणा करेंगे.’’ चिदंबरम ने हालांकि समिति में शामिल किये जाने वाले नामों का उल्लेख करने से इनकार कर दिया. गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने लगभग नामों को अंतिम रूप दे दिया है और इसे इस हफ्ते तक पूरा कर लिया जाएगा. ‘‘शायद अगले हफ्ते तक इस समिति की घोषणा कर दी जाएगी.’’ चिदंबरम ने आंध्र प्रदेश के राजनीतिक दलों के साथ पांच जनवरी को एक बैठक की थी.

उन्होंने कहा कि इस समिति के एजेंडे में तेलंगाना मुद्दे पर परामर्श के लिए तौरतरीका तथा एक खाका तैयार करना शामिल होगा.’’ सरकार ने पिछले साल नौ दिसंबर को अलग तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे पर प्रकिया शुरू करने का वादा किया था. बाद में 23 नवंबर 2009 को चिदंबरम के बयान के बाद इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. इसी के मद्देनजर पांच जनवरी को आंध्र प्रदेश के राजनीतिक दलों और केंद्रीय गृह मंत्री के बीच बातचीत हुई थी.

आंध्र प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चिदंबरम ने कहा कि वहां प्रदर्शन और आंदोलन कम हुआ है जबकि यहां वहां कुछ विरोध प्रदर्शन जारी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात का बेहद अफसोस है कि दो छात्रों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. मेरा मानना है कि इससे पूरी तरह बचा जाना चाहिए । बच्चों को आत्महत्या क्यों करनी चाहिए.’’ गृह मंत्री ने कहा, ‘‘इसे रोकने की जिम्मेदारी मातापिता और शिक्षकों की है लेकिन कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि चीजें वहां शांतिपूर्ण हैं. वहां कानून व्यवस्था को उल्लंघन नहीं हो रहा है. हम अपने शब्द पर कायम हैं.’’

Advertisement
Advertisement