scorecardresearch
 

तेलंगाना मुद्दे पर चिदंबरम से मिले चंद्रशेखर राव

तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात कर पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर चर्चा की.

Advertisement
X

तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात कर पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर चर्चा की.

उन्होंने 30 मिनट तक चली बातचीत के बाद संवाददाताओं को बताया कि मुलाकात संतोषजनक रही. राव मुद्दे पर चर्चा के लिये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मैं एक अथवा दो दिन में प्रधानमंत्री से मिलूंगा. मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बैठक अच्छी और संतोषजनक रही. इस बैठक में आंध्र प्रदेश की आठ पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.

Advertisement
Advertisement