scorecardresearch
 

कांग्रेस ने फिर लोकपाल बैठक का किया बहिष्कार, चाहती है विपक्ष का दर्जा

सर्वोच्च न्यायालय ने इससे पहले केंद्र को लोकपाल की नियुक्ति के लिए उठाए जाने वाली आवश्यक प्रकिया के बारे में बताने और प्रक्रिया के पूरा होने की समयसीमा बताने के निर्देश दिए थे. जिसके जवाब में सरकार की तरफ से कहा गया था कि 19 जुलाई को सर्च कमेटी के गठन के लिए बैठक होनी है.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे, फाइल फोटो
मल्लिकार्जुन खड़गे, फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लोकपाल चयन समिति की आज बैठक होनी है. जिसमें लोकपाल और उसके सदस्यों की नियुक्ति को लेकर नामों की सिफारिश के लिए एक सर्च कमेटी गठित होनी है. लेकिन लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का साफ कहना है कि लोकपाल अधिनियम 2013 के अनुसार जब तक सदन के सबसे बड़े विपक्षी दल होने के नाते हमें पूर्ण रूप से सदस्य का दर्जा नहीं मिलता तब तक वे इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.

गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने इससे पहले केंद्र को लोकपाल की नियुक्ति के लिए उठाए जाने वाली आवश्यक प्रकिया के बारे में बताने और प्रक्रिया के पूरा होने की समयसीमा बताने के निर्देश दिए थे. जिसके जवाब में सरकार की तरफ से कहा गया था कि 19 जुलाई को सर्च कमेटी के गठन के लिए बैठक होनी है. तब पीठ ने कहा था कि वह उम्मीद करती है कि 19 जुलाई को सर्च कमेटी का गठन हो जाएगा.

Advertisement

एनजीओ कॉमन कॉज की ओर से पेश वरिष्ठ वकील शांति भूषण की तरफ से दलील दी गई थी कि कानून के लागू होने के साढ़े चार साल बाद भी अभी तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं हो पाई है. भूषण ने अदालत से संविधान के अनुच्छेद 142 के अंतर्गत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करने और स्थापित प्रक्रिया से लोकपाल की नियुक्ति होने तक लोकपाल नियुक्त करने की मांग की थी.

बता दें कि लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति में लोकपाल अधिनियम, 2013 के अनुसार अध्यक्ष के तौर पर प्रधानमंत्री, के साथ मुख्य न्यायाधीश (या उनके द्वारा नामित वयक्ति), लोकसभा अध्यक्ष, लोकसभा मे विपक्षी के नेता और प्रसिद्ध न्यायविद समेत लोग शामिल हैं. लेकिन मौजूदा लोकसभा में विपक्ष का कोई नेता नहीं है. क्योंकि इसके लिए कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या नहीं है. वहीं लोकपाल अधिनियम मे कोई संशोधन नहीं किया गया है जिससे सबसे बड़े विपक्षी दल को सदस्य के रूप में शामिल किया जा सके. यही कारण है कि सरकार ने बैठक में कांग्रेस को स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया है.

दरअसल विपक्ष के नेता का दर्जा हासिल करने के लिए कम से कम 55 सीट या लोकसभा की कुल सदस्य संख्या का दस फीसदी सीट होना अनिवार्य है. वहीं लोकसभा मे कांग्रेस सांसदों की संख्या 48 ही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement